/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/15/upsc-42.jpg)
Upsc recruitment 2022 notification( Photo Credit : सांकेतिक फोटो)
UPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश में युवाओं को खास अवसर मिल रहा है. यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर,असिस्टेंट प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं. वह अपना आवेदन upsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है आवेदन की प्रक्रिया. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी भर्ती के जरिए चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट डायरेक्टर (बैंकिंग), असिस्टेंट डायरेक्टर (लागत), साइंटिस्ट 'बी' (रसायन विज्ञान) और असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉ) सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां होंगी. इस भर्ती में खाली पदों की कुल संख्या 50 तय की है. इस भर्ती को लेकर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार योग्यता मांगी गई है. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफेकेशन को जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC Recruitment 2022: भर्ती का विवरण
असिस्टेंट डायरेक्टर (बैंकिंग)- 9 पद
सहायक निदेशक (लागत)- 22 पद
साइंटिस्ट 'बी' (रसायन विज्ञान)- 3 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉ)- 8 पद
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (टॉक्सिकोलॉजी)- 2 पद
ड्रग इंस्पेक्टर: 1 पद
मास्टर इन हिंदी के लिए पदों की संख्या: 1 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार जनरल (मैप): 1 पद
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (बैलिस्टिक): 1 पद
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (विस्फोटक): 1 पद
सीनियर लेक्चरर (प्रसूति एवं स्त्री रोग): 1 पद
दो जून तक करें आवेदन
यूपीएससी की ओर से जारी की गई इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून, 2022 को तय की है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होंगे, वह अपना आवेदन आखिरी तिथि से पहले पूरा कर लें.
ऐसे करें आवेदन?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान दिशा-निर्देशों के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
अब इससे जुड़ी भर्ती को लेकर आवेदन से जुड़े लिंक पर जाना होगा.
इसके बाद एक नया पेज सामने आ जाएगे.
यहां जरूरी जानकारी और दस्तावेजों के साथ में आवेदन पत्र को भरें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें.
Source : News Nation Bureau