UKSSSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप सी के तहत पटवाली, लेखपाल, वीडियो समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिन युवाओं ने स्नातक की परीक्षा पास की है वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2025 है.
संस्था का नाम
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)
पद नाम
पटवारी, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी (VDO), एआरओ, निजी सहायक, सहायक अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO), स्वागती, सहायक स्वागती
शैक्षणिक योग्यता
एआरओ के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का ओ लेवर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
निजी सहायक के पदों के लिए उम्मीदवार का स्नातक के साथ एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा धारक होना चाहिए. साथ ही हिंदी-अंग्रेजी टाइपिंग भी आनी चाहिए.
सहायक अधीक्षक के पदों के लिए उम्मीदवार के पास सामाजिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
पटवारी के पदों के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना अनिवार्य है. इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवारों को 60 मिनट में सात किमी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 3.5 किमी की दौड़ भी लगानी होगी. पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी, जबकि महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए. इन पदों कि लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के संबंध में विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा
पटवारी और लेखपाल के पदों को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि
15 अप्रैल 2025
आवेदन करने की आखिरी तिथि
15 मई 2025
फॉर्म में बदलाव करने की तिथि
18-20 मई 2025
परीक्षा की तिथि
27 जुलाई 2025
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://uksssc.co.in/advt70ukssscV02n/ पर जाएं. यहां अप्लाई नाउ वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें और कंटीन्यू वाले लिंक पर क्लिक कर फीस जमा करें. उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.