असिस्टेंट प्रोफेसर के 1100 से अधिक पदों पर भर्तियां निकालीं, ऐसे करें आवेदन

DHE Punjab Recruitment 2021: पंजाब उच्च शिक्षा विभाग (DHE) की ओर  से कई विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Recruitment 2021) और लाइब्रेरियन के पदों पर रिक्तियां निकालीं गई हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
jobs

government jobs( Photo Credit : file photo)

DHE Punjab Recruitment 2021: पंजाब उच्च शिक्षा विभाग (DHE) की ओर  से कई विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Recruitment 2021) और लाइब्रेरियन के पदों पर रिक्तियां निकालीं गई हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com की मदद से इन पदों के लिए 8 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे. कुल 1158 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी, इसमें विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के 1091 पद और लाइब्रेरियन के 67 पदों को शामिल करा गया है. अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Advertisment

DHE Punjab Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या 

असिस्टेंट प्रोफेसर एग्रोनॉमी– 1, असिस्टेंट प्रोफेसर बायो-केमिस्ट्री–1, असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी – 39, असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री– 41, असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स– 70, असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस– 56, असिस्टेंट प्रोफेसर इकोनॉमिक्स– 53 , सहायक प्रोफेसर इतिहास – 73, सहायक प्रोफेसर कला– 1, सहायक प्रोफेसर गृह विज्ञान– 9, सहायक प्रोफेसर बागवानी– 1, सहायक प्रोफेसर गणित– 73, सहायक प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा– 54, असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिक्स –47, असिस्टेंट प्रोफेसर सोशियोलॉजी– 14, असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी – 40, असिस्टेंट प्रोफेसर डांस– 2, सहायक प्रोफेसर रक्षा अध्ययन – 2, सहायक प्रोफेसर शिक्षा– 3, सहायक प्रोफेसर पर्यावरण विज्ञान– 3, सहायक प्रोफेसर अंग्रेजी – 154, असिस्टेंट प्रोफेसर फाइन आर्ट्स – 10 सहायक प्रोफेसर भूगोल – 43, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी – 30, सहायक प्रोफेसर संगीत वाद्ययंत्र – 7, असिस्टेंट प्रोफेसर म्यूजिक वोकल – 10, सहायक प्रोफेसर दर्शन – 6, असिस्टेंट प्रोफेसर साइकोलॉजी – 12,असिस्टेंट प्रोफेसर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन– 32, असिस्टेंट प्रोफेसर यूआरडीयू – 1,लाइब्रेरियन – 67 

DHE Punjab Recruitment 2021:शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ अभ्यर्थी 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए। एनईटी व एसईटी परीक्षा पास किया हो. साथ ही उम्मीदवार 10वीं तक पंजाबी भाषा की पढ़ाई की हो.

DHE Punjab Recruitment 2021: आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष से बीच हो. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आय़ु सीमा में छूट भी गई है। उम्मीदवार के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी.

HIGHLIGHTS

  • विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के 1091 पद और लाइब्रेरियन के 67 पदों को शामिल करा गया है
  • अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा

Source : News Nation Bureau

government jobs assistant professor posts DHE Punjab Recruitment 2021 sarkari jobs
      
Advertisment