Staff Selection Commission MTS Result जारी, यहां चेक करें परीक्षा परिणाम 

Staff Selection Commission (SSC) MTS result 2020: पेपर 2 के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC MTS परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर  परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
CUET UG

Staff Selection Commission MTS Result जारी, यहां चेक करें परिणाम( Photo Credit : File Photo)

Staff Selection Commission (SSC) MTS result 2020: पेपर 2 के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC MTS परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर  परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. पिछले साल 26 नवंबर को SSC MTS के पेपर 2 की परीक्षा हुई थी. 

Advertisment

18-23 वर्ष आयु वर्ग के कुल 17004 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा पास की है, वहीं 18-27 वर्ष आयु वर्ग के 3898 परीक्षार्थी सफल रहे हैं. अब इन सफल परीक्षार्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में शामिल होना होगा. बता दें कि SSC MTS पेपर 1 की परीक्षा 2 से 22 अगस्त के बीच हुई थी. 

ऐसे देखें SSC MTS Result 2020

  • स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2- SSCMTS result link लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
  • स्टेप 4- उसके बाद सबमिट करें
  • स्टेप 5- अब आप रिजल्‍ट देख पाएंगे.
  • स्टेप 6- रिजल्‍ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Source : News Nation Bureau

Staff Selection Commission स्‍टाफ सेलेक्‍टशन कमीशन MTS Paper 1 MTS Paper 2 SSC MTS Results 2020
      
Advertisment