/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/07/ssc-calander-88.jpg)
SSC Exam Schedule 2019-21 (SSC Calendar)( Photo Credit : File Photo)
SSC Calendar 2019-21 Updates on SSC Website: कर्मचारी चयन आयोग या Staff Selection Commission ने 1 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2021 तक आयोजित होने वाले एग्जाम या परीक्षाओं का पूरा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में एसएससी ने किसी भी पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख, विज्ञापन जारी होने की डेट से लेकर सभी डिटेल दे दिया गया है.
ऐसे में एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा आज से ही अपने आने वाले एग्जाम की तैयारी में जुट सकते हैं और उन्हें इस कैलेंडर के माध्यम से ये पता चल जाएगा कि उन्हें आने वाले SSC की परीक्षा में कितना समय बाकी है. वे सभी उम्मीदवार, जिन्होंने एसएससी एग्जाम के लिए फॉर्म भरा है, वे ऑफिशियिल वेबसाइट पर ssc.nic.in पर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दक्षिण एशिया की क्षेत्रीय भू राजनीति में राफेल से बढ़ेगी भारत की सामरिक ताकत
SSC कैलेंडर के अनुसार कंबाइड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम टियर-1 (Combined Graduate Level Examination-2019) लेवल के एग्जाम का विज्ञापन 22 अक्टूबर, 2019 को जारी किया जाएगा. वहीं CGL 2019 CBE परीक्षा 2-11 मार्च, 2020 से आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: PMC पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में ईडी ने मुंबई में छापेमारी तेज की
वहीं एसएससी एमटीएस 2019 का दूसरा पेपर 26 नवंबर, 2019 को होगा जबकि एसएससी सीपीओ 2019 का पहला पेपर 9 से 13 दिसंबर, 2019 तक होगा. परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर, 2019 है. दूसरा पेपर 21 जून, 2020 को होगा. इसके अलावा मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ एग्जाम-2020 का आयोजन 21 मार्च, 2021 को आयोजित होना है.
Direct Link to check SSC Calander 2019-21
HIGHLIGHTS
- कर्मचारी चयन आयोग या Staff Selection Commission ने 2019 से 2021 तक आयोजित होने वाले परीक्षाओं का पूरा कैलेंडर जारी कर दिया है.
- SSC कैलेंडर के अनुसार कंबाइड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम टियर-1 लेवल के एग्जाम का विज्ञापन 22 अक्टूबर, 2019 को जारी किया जाएगा.
- वहीं एसएससी एमटीएस 2019 का दूसरा पेपर 26 नवंबर, 2019 को होगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो