logo-image

SSC CHSL परीक्षा के जरिए पांच हजार पदों पर होंगी भर्तियां, सात मार्च आखिरी तारीख

उम्मीदवार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की डिजिटल इंडिया पहल के तहत बनाई गई उमंग मोबाइल एप के जरिए परीक्षा को लेकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Updated on: 22 Feb 2022, 10:32 AM

highlights

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं
  • इस साल करीब पांच हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होनी है

नई दिल्ली:

एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से सीएचएसएल परीक्षा 2021-2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस साल करीब पांच हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होनी है. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को सात मार्च, 2022 तक अपना आवेदन करना होगा. एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं. वहीं, उम्मीदवार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की डिजिटल इंडिया पहल के तहत बनाई गई उमंग मोबाइल एप के जरिए परीक्षा को लेकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्तियां

लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)/ कनिष्ठ सचिवालय सहायक 

पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट

डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)

हालांकि, उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस जमा करने, चालान जनरेट करने और चालान भुगतान आदि के लिए दो से तीन दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा. 
 
महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू : 01 फरवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 07 मार्च, 2022
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख : 08 मार्च, 2022
फीस भुगतान चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख: 09 मार्च, 2022
चालान से भुगतान करने की अंतिम तिथि : 10 मार्च, 2022
आवेदन प्रपत्र में बदलाव और भूल सुधार को लेकर संशोधन शुल्क जमा करने की  समय-सीमा : 11 मार्च से 15 मार्च, 2022
टियर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि: मई 2022
टियर-2 डिस्क्रिप्टिव परीक्षा की तिथि का जल्द ऐलान होगा.

आवेदन के लिए पात्रता मानदंड

कर्मचारी चयन आयोग की सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं परीक्षा बोर्ड या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट होनी चाहिए. वहीं, आवेदकों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष हो और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
यहां होम पेज पर सीएचएसएल भर्ती आवेदन के लिंक पर जाना होगा.
इसके बाद आपको एक नए पेज पर री-डायरेक्ट किया जाएगा. 
यहां पूछी गई जानकारी करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
इसके बाद आईडी और पासवर्ड के जरिए उम्मीदवार लॉगिन करें.
इसके बाद पूछी गई जानकारियों को दर्ज करें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आगे के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकलवा लें.