JSSC ने 956 पदों पर आवेदन के लिए दिया एक और मौका, अब 21 फरवरी अंतिम तिथि

आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 से आरंभ हुई थी और पहले आखिरी ​तारीख 14 फरवरी 2022 थी. नौकरी का विज्ञापन दिसंबर 2021 में जारी हुआ.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
jobs

JSSC ने 956 पदों पर आवेदन के लिए दिया एक और मौका( Photo Credit : file photo)

JSSC Recruitment 2021: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने जनरल  ग्रेजुएट क्वॉलिफिकेशन कंबाइंड कम्प्टेटिव एग्जामिनेशन (JGGLCCE) 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इसकी आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2022  से आरंभ हुई थी और पहले आखिरी ​तारीख 14 फरवरी 2022 थी. मगर अब आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2022 तय कर दी गई है. झारखंड के कई विभागों में 956 खाली पदों पर भर्ती होगी. नौकरी का विज्ञापन दिसंबर 2021 में जारी हुआ. इस भर्ती के लिए आवेदन झारखंड स्टाफ सेलक्शन कमीशन की वेबसाइट http://www.jssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन करना है.

Advertisment

अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया- 15 जनवरी 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 21 फरवरी 2022

फीस देने की अंतिम तिथि- 23 फरवरी 2022

रिक्त पद 

असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर- 384

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 322

ब्लॉक सप्लाई अधिकारी- 245

प्लानिंग असिस्टेंट- 5

JGGLCCE 2021 के लिए आयु सीमा– 21 से 35 वर्ष (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.)

शैक्षिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना चाहिए.

JGGLCCE 2021 की चयन प्रक्रिया

JGGLCCE 2021 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा.

Advertisment

इतनी मिलेगी सैलरी

असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर- 44900 & 142400/- रुपये प्रति माह 

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 19900 & 63200/- रुपये प्रति माह

ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर- 35400 & 112400/- रुपये प्रति माह 

प्लानिंग असिस्टेंट- 29200 & 92300/- रुपये प्रति माह

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी- 1000 रुपये

एससी, एसटी- 250 रुपये

 

HIGHLIGHTS

  • आवेदन झारखंड स्टाफ सेलक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करना है
  • झारखंड के कई विभागों में 956 खाली पदों पर भर्ती होगी

 

झारखंड में सरकारी नौकरी JSSC JGGLCCE Qualification JSSC JGGLCCE last date extend Jssc cgl recruitment 2022 JSSC Recruitment 2021
Advertisment