logo-image

Bihar SSC Recruitment 2020: एसएससी ने 12140 पदों पर निकाली वैकेंसी, सरकारी नौकरी पाने वाले करें ऐसे अप्लाई

प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (2014) के परिणाम 14 फरवरी 2020 को घोषित किए जा चुके हैं.

Updated on: 03 Mar 2020, 12:53 PM

पटना:

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा (BSSC 1st Inter Level CC Mains Exam) के लिए आवेदन मांगे हैं. BSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 12140 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि इसके लिए वही उम्मीदवार योग्य होंगे, जिन्होंने प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (Competition examination) (2014) और 12वीं की परीक्षा पास की हो. प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (2014) के परिणाम 14 फरवरी 2020 को घोषित किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- UPMSB: UP Board की हाईस्कूल एग्जाम खत्म, 4 लाख 56 हजार 358 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा 

BSSC की इस मुख्य परीक्षा में दो परीक्षाएं होगीं

योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च है. योग्य उम्मीदवार 18 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आवेदन शुल्क के लिए अंतिम तिथि 16 मार्च 2020 रखी गई है. उम्मीदवार www.bssc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा BSSC के मानकों के अनुसार मान्य होगी. मुख्य परीक्षा होनी है. BSSC की इस मुख्य परीक्षा में दो परीक्षाएं होगीं, जिसमें एक हिंदी और दूसरा सामान्य ज्ञान होगा.