RRB Railways Paramedical Recruitment 2019: आरआरबी ने जारी की मेरिट लिस्ट, यहां करें चेक

वो उम्‍मीदवार जिन्होंने ये परीक्षा दी थी वो ऑफिशियिल वेबसाइट rrbald.gov.in पर विजिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
RRB Railways Paramedical Recruitment 2019: आरआरबी ने जारी की मेरिट लिस्ट, यहां करें चेक

RRB Railways Paramedical Recruitment 2019:( Photo Credit : फाइल फोटो)

RRB Railways Paramedical Recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी (Railway Recruitment Board, RRB) ने पैरामेडिकल कैटेगिरी (Paramedical categories) के लिए फाइनल मेरिट लिस्‍ट रिलीज कर दी है. बोर्ड ने स्वास्थ्य और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड- III (NCR), स्वास्थ्य और फार्मासिस्ट ग्रेड III (NCR), फार्मासिस्ट, ग्रेड- III (NR), मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड- III (NR) के पदों के लिए प्रोवजिनिल पैनल जारी कर दिया है.

Advertisment

वो उम्‍मीदवार जिन्होंने ये परीक्षा दी थी वो ऑफिशियिल वेबसाइट rrbald.gov.in पर विजिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही लिस्‍ट की प्रति संभालकर भविष्‍य के लिए रख सकते हैं. नीचे दिए हुए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करके आप आसानी से कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SBI PO 2019 Final Result Declared: स्‍टेट बैंक ने पीओ का फाइनल रिजल्‍ट किया घोषित, यहां से करें चेक

RRB Railways Paramedical Recruitment 2019: ऐसे देखें लिस्‍ट
Step 1- ऑफिशियिल वेबसाइट rrbald.gov.in पर जाएं
Step 2- डाउनलोड परिणाम लिंक पर क्लिक करें
Step 3- उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी
Step 4- इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

यह भी पढ़ें: MRPL Recruitment 2019: ग्रेजुएट पास के लिए निकली नौकरी, यहां पढ़ें डिटेल

बता दें कि इस भर्ती के माध्‍यम से कुल 1,937 पद भरे जाएंगे. बता दें कि ये एग्‍जाम कंप्‍यूटर बेस्‍ड होगी. वहीं ये परीक्षा 5 से 8 अगस्‍त तक होगी, जबकि डॉक्‍यूमेंट्स वैरीफिकेशन 21 से 23 सितंबर तक कराया गया था.

Direct Link to Visit official website

HIGHLIGHTS

  • रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने पैरामेडिकल कैटेगिरी के लिए फाइनल मेरिट लिस्‍ट रिलीज कर दी है.
  • ऑफिशियिल वेबसाइट rrbald.gov.in पर विजिट करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 
  • नीचे दिए हुए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करके आप आसानी से कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

sarkari naukari RRB Jobs RRB Paramedical Recruitment 2019 Railway Result
      
Advertisment