Advertisment

सरकारी नौकरी: 10वीं पास को रेलवे दे रहा नौकरी, आज ही यहां से भरें फार्म

इन पदों पर Online Registration 16 सितंबर से शुरू हो रही है जो 15 अक्‍टूबर ( रात 12:00 बजे) तक चलेगी. वहीं इसकी लिखित परीक्षा 31 अक्‍टूबर को हो सकती है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
सरकारी नौकरी: 10वीं पास को रेलवे दे रहा नौकरी, आज ही यहां से भरें फार्म

सरकारी नौकरी: 10वीं पास को रेलवे दे रहा नौकरी

Advertisment

Railway RRC Recruitment 2019: अगर आप 10 वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल उत्‍तर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (North Indian Recruitment Cell) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कॉर्मशियल डिपार्टमेंट में कैटेरिंग, यूनिट और कैटरिंग यूनिट कुकिंग साइड में भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर Online Registration 16 सितंबर से शुरू हो रही है जो 15 अक्‍टूबर ( रात 12:00 बजे) तक चलेगी. वहीं इसकी लिखित परीक्षा 31 अक्‍टूबर को हो सकती है.

यहां कुकिंग साइट कर्मचारियों के लिए 94 रिक्तियां हैं और कैटरिंग स्टाफ के लिए 24 रिक्तियां हैं.

यह भी पढ़ें: India's First SC-ST IAS Officer: जानिए देश के पहले SC-ST आईएएस की कहानी

सर्विस साइड: उम्मीदवार को 10वीं पास और आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ-साथ फूड ब्रेवजर्स और गेस्ट सर्विस में ट्रेन्ड होना चाहिए.
कुकिंग साइड: दसवीं पास और आईटीआई के साथ-साथ बेकरी, कंफेक्‍शरी और फूड प्रोडक्‍शन में ट्रेन्‍ड होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Job: Air India में बनें असिस्टेंट सुपरवाइजर, यहां से करें Apply

ऐसे करें आवेदन (How to Apply): इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार उत्तर रेलवे की वेबसाइट www.rrcnr.org पर जाएं. यहां मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 16 सितंबर 2019 (सुबह 12:00 बजे) से 15 अक्टूबर 2019 ( रात 12:00 बजे) तक पूरा कर लें.

Direct Link to visit official website

HIGHLIGHTS

  • रेलवे ने निकाली 10वीं पास के लिए नौकरी. 
  • Online Registration 16 सितंबर से शुरू हो रही है जो 15 अक्‍टूबर ( रात 12:00 बजे) तक चलेगी. 
  • उत्तर रेलवे की वेबसाइट www.rrcnr.org पर विजिट कर फार्म भरा जा सकता है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Xth Pass Railway Jobs government jobs Railway Recruitment 2019 Railway Jobs jobs in railway
Advertisment
Advertisment
Advertisment