Advertisment

अगले साल Indian Railway का लोगों को तोहफा, मिलेंगी 1.48 लाख नौकरियां

जानकारों के मुताबिक अलग-अलग पदों के लिए अगले एक साल में खूब भर्तियां आएंगी.

author-image
Nandini Shukla
New Update
indian railways

मिलेंगी 1.48 लाख नौकरियां( Photo Credit : file photo)

Advertisment

इंडियन रेलवे( Indian Railways) वैसे तो लोगों की सुविधा के लिए अलग अलग ऑफर्स निकालता रहता है. लेकिन इस बार रेलवे में नौकरियों की लाइन लगी है. जानकारों के मुताबिक अलग-अलग पदों के लिए अगले एक साल में खूब भर्तियां आएंगी. रेलवे की एक साल में करीब 1,48,463 भर्तियां करने की योजना है. पिछले 8 वर्षों में सालाना तौर पर औसतन 43,678 भर्तियां हो रही थी. अगले साल जो पद रुक गए थे अब उनपर लोगों के आवेदन मांगे जाएंगे और कई सारे नए पद भी निकाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- माइन्स इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन मांगे, जानिए कैसे करेंगे अप्लाई 

21.75 फीसदी पदों पर होंगी भर्तियां 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र और केंद्र शासित प्रदेशों में 1 मार्च 2020 तक 40.78 लाख पद स्वीकृत थे. इनमें से करीब 31.91 लाख पर भर्तियां हो चुकी है. मतलब करीब 21.75 फीसद पद खाली हैं, जिन पर भर्तियां होनी हैं.  मंत्रालयों और विभागों जैसे रेलवे, डिफेंस (सिविल), होम अफेयर, पोस्ट और रेवेन्यू से आता है. मौजूदा वक्त में केंद्र शासित प्रदेश में कर्मचारियों का कुल संख्या बल 31.33 लाख है. इसमें से 40.55 फीसदी हिस्सेदारी रेलवे की है. केंद्र सरकार पर बेरोजगारी को लेकर सवाल उठने पर भी देखते हुए रैली ने यह नौकरियां युवाओं के लिए निकाली है. 

यह भी पढ़ें- UPSSSC: एएनएम भर्ती के परिणाम घोषित, 17 हजार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया 

Source : News Nation Bureau

railway jobs 2022 latest government jobs 2022 IRCTC sarkari naukri
Advertisment
Advertisment
Advertisment