logo-image

HPCL recruitment 2019: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में निकली ढेरों नौकरियां, यहां से करें अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा जारी किया गया जॉब का नोटिफिकेशन जरूर पढ़े लें.

Updated on: 25 Sep 2019, 12:50 PM

highlights

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में है जॉंब की संभावना.
  • अलग अलग पदों की योग्यताएं भी अलग अलग हैं. 
  •  इन पदों पर आवेदन की तारीख 30 सितंबर है.

नई दिल्ली:

HPCL recruitment 2019: PSU Jobs को प्रिफरेंस देने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) विशाखापट्टनम में कई पदों पर वैकेंसी हैं जिसके लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है. सभी पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यताएं भी अलग-अलग हैं. हालांकि ज्यादातर पदों पर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है. इन पदों पर आवेदन की तारीख 30 सितंबर है.

इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा जारी किया गया जॉब का नोटिफिकेशन जरूर पढ़े लें.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! मंदी के दौर में Flipkart का तोहफा, देगी लोगों को 50,000 नौकरियां

HPCL Recruitment 2019: इन पदों पर है वैकेंसी
Maintanace Technician (Electric): 8 पद
Maintanace Technician (Instrumental): 5 पद
Maintanace Technician (Machenical): 7 पद
Lab Analytics: 4 पद
Junior Fire and Safety Inspector: 12 पद

यह भी पढ़ें: CISF Recruitment 2019: सीआईएसएफ में 914 पदों पर वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई

ऐेसे करें आवेदन (How to Apply)
Step 1- सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर विजिट करना होगा.
Step 2- इसके बाद आपको "Career Opportunities" के टैब पर क्लिक करना होगा.
Step 3- इसके बाद फार्म को पूरा भर लें.
Step 4- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
Step 5- पेमेंट करें.

यह भी पढ़ें: RBI recruitment 2019: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर निकली वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी detail

सैलरी (Salary)
चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी. बता दें कि पहले चयनित उम्मीदवारों को 9 महीने का प्रोबेशन पीरियड के लिए रखा जाएगा जिसमें आपका पर्फार्मेंस देखा जाएगा.