logo-image

महाराष्ट्र पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर मंगाए आवेदन, यहां से करें आवेदन

इन पदों पर 3 सितंबर से आवेदन शरू हो चुका है जो कि 23 सितंबर तक चलेगा.

Updated on: 10 Sep 2019, 02:29 PM

highlights

  • महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने कांस्टेबल पदों पर मंगाए आवेदन. 
  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahapariksha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
  • इन पदों पर 3 सितंबर से आवेदन शरू हो चुका है जो कि 23 सितंबर तक चलेगा. 

नई दिल्ली:

Maharashtra Police Recruitment 2019: महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने कांस्टेबल (Constable) और कारागर सिपाही के पदों पर vacancy है.जो लोग पुलिस सेवा में भर्ती होना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से जाकर फार्म भर सकते हैं. इन पदों पर 3 सितंबर से आवेदन शरू हो चुका है जो कि 23 सितंबर तक चलेगा. उम्मीदवारों को सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं पास की हो.

यह भी पढ़ें: IOCL में निकली बंपर भर्तियां, यहां से करें आवेदन

पदों की संख्या
पुलिस ने कांस्टेबल और कारागर सिपाही के कुल 3450 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों को सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस
जनरल उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये और आरक्षित श्रेणी के लिए 350 रुपये फीस है. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: असम का एक ऐसा अनोखा स्कूल जहां फीस के बदले लिया जाता है कचरा

जरूरी तारीखें
आवेदन करने की तारीख- 3 सितंबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2019
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahapariksha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.