कर्नाटक राज्य पुलिस ने कांस्टेबल के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. 387 सिविल कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन देना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 6 सितंबर तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर है. वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा और शारीरिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. केएसपी पुलिस भर्ती 2021 आवेदन पत्र कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा. हालांकि, आवेदक को केवल अंग्रेजी भाषा में विवरण भरना होगा.
भर्ती के लिए क्या है उम्र सीमा
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है, उसकी उम्र 19 वर्ष से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पीयूसी-II या कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
केएसपी पुलिस भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआती तारीख- 19 अगस्त, 2021
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख- 6 सितंबर, 2021
शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख- 8 सितंबर, 2021
KSP पुलिस भर्ती 2021 के लिए राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
डाक विभाग में भी नौकरी का मौका
वहीं भारतीय डाक विभाग ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. ब्रांच पोस्ट मास्टर से लेकर डाक सेवक तक के पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि 18 साल से ऊपर का कोई भी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकता है. भारतीय डाक की ओर से आवेदन मांगे गए हैं उसके मुताबिक अभ्यर्थी की आयु 20 जुलाई 2021 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
कितना मिलेगा वेतन
ब्रांच पोस्ट मास्टर - 12,000 रुपये से लेकर 14,500 रुपये तक
डाक सेवक/असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर - 10,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक
कितने पदों पर निकली वेकेंसी
सामान्य - 1001
ओबीसी - 496
एससी - 487
ईडब्ल्यूएस - 192
एसटी - 120
पीडब्ल्यूडी - बी : 25
पीडब्ल्यूडी - सी : 23
पीडब्ल्यूडी - डीई : 06
पीडब्ल्यूडी - ए : 07
Source : News Nation Bureau