logo-image

Sarkari Naukri 2020 : वन, बिजली, डाक और पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें सबकुछ आवेदन से लेकर सैलरी तक

सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. वन, डाक, पुलिस और बिजली विभाग में कई पदों पर भर्तियां निकली है. सभी विभागों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं.

Updated on: 30 Jun 2020, 04:44 PM

नई दिल्ली:

Sarkari Naukri 2020, Government Job, Job, Naukri : सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. वन, डाक, पुलिस और बिजली विभाग में कई पदों पर भर्तियां (Recruitment) निकली है. सभी विभागों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मौका है. केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों में सरकारी नौकरी (Govt Jobs) से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं. आप अपनी योग्यता के हिसाब से विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दो गज की दूरी का पालन करते रहिए- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वन विभाग में 56000 तक मिलेगी सैलरी

CGPSC Forest Service Recruitment (CGPSC) 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2020 (CG फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020) के तहत फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड के कुल 178 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 वर्ष (अन्य राज्य) और 21 से 40 वर्ष (छत्तीसगढ़) निर्धारित है. चयनित उम्मीदवारों को 38100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा जबकि असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड के 21 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, नवंबर तक जारी रहेगी मुफ्त अनाज की योजना

UPPCL में बंपर भर्तियां, 27,200 मिलेगा वेतन

UPPCL Technician Recruitment (UPPCL) 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने टेक्निशियन के 608 पदों पर वैकेंसी निकाली है. 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. 18 से 40 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 27,200 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवार 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

दिल्ली पुलिस और CAPF में भर्ती, 112400 रुपये मिलेगी सैलरी

Delhi Police Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 1564 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उम्मीदवार 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

डाक विभाग में 2834 पदों पर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

India Post Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग के मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 7 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती, 1.51 लाख से ज्यादा होगी सैलरी

लोकसभा सचिवालय में ट्रांसलेटर के 27 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित है. चयनित उम्मीदवारों को 47,600 - 1,51,100 रुपये तक ही सैलरी दी जाएगी.