logo-image

12वीं पास के लिए पुलिस विभाग में नौकरी का शानदार मौका, 21 हजार से ज्यादा पदों के लिए होगी भर्ती

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है. क्योंकि यदि आप 12वीं पास हैं तो बिहार पुलिस में भर्ती होने का शानदार अवसर आपके पास है. 20 जून 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

Updated on: 13 Jun 2023, 09:14 AM

नई दिल्ली :

Bihar Police Constable Recruitment 2023: अगर आने 12वीं तक पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी में जाने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. क्योंकि बिहार पुलिस में बंपर भर्ती होने वाली है. जिसके लिए 20 जून 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरु होगी. अगर आपकी शैक्षणिक योग्यता और उम्र इस भर्ती के मानकों को पूरा करती है तो अपने डॉक्यूमेंट तैयार कर लीजिए और बिहार पुलिस की केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पूरा करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2023 तक है. भर्ती संबंधी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं.

पदों की संख्या- इस भर्ती के माध्यम से बिहार पुलिस में कांस्टेबल के कुल 21391 पदों के लिए उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा. जिसमें 8556- पद सामान्य वर्ग, 2140- ईडब्ल्यूएस वर्ग, 2570- पद बीसी, 3842- EBC, 655- BC महिला, 3400 पद SC और 228 पद ST वर्ग के लिए आरक्षित हैं. आयु सीमा- बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी/एसटी/बीसी/ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को सरकानी नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है.
आवेदन शुल्क- सामान्य, बीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों को 675/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 180/- रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा. शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 12वीं की परीक्षा पास की हो.

ये है शारीरिक योग्यता
लंबाई की अगर बात करें तो सामान्य और बीसी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. जबकि ईबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए. सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 155 सेमी है. वहीं सीने की माप सामान्य, बीसी, ईबीसी वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों के लिए 81 सेमी (बिना फुलाए) 86 सेमी (फुलाने के बाद) है. एससी/एसटी वर्ग के लिए ये 79-84 सेमी रखी गई है.

दौड़- पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. जबकि महिला वर्ग के लिए 5 मिनट में 1 किमी की दौड़ पूरी करना अनिवार्य है. गोला फेंक- पुरुष उम्मीदवारों को 16 पौंड का गोला 16 फुट तक फेंकना होगा. 12 पौंड का गोला 12 फुट तक फेंकना होगा. लंबी कूद- पुरष उम्मीदवारों को 4 फुट और महिला उम्मीदवारों को 3 फुल लंबी कूद पूरी करनी होगी.आवेदन की प्रक्रिया- इस भर्ती के लिए पात्रता योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार बिहार पुलिस की केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bih.nic.in पर लॉगइन कर अपना आवेदन भर सकते हैं.