/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/19/police-84.jpg)
प्रतीकात्मक चित्र
Government Jobs: जम्मू और कश्मीर पुलिस (J&K Police) में शीघ्र ही भरे जाने वाले उप-निरीक्षकों, महिला कांस्टेबलों / कांस्टेबलों और विशेष पुलिस (J&K Police) अधिकारियों के विभिन्न रैंकों के लगभग 8500 पदों के लिए भर्ती बोर्ड गठित कर दिए गए हैं. जम्मू-कश्मीर में महिलाओं की दो पुलिस (J&K Police) बटालियनों की भर्ती प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी. 23 सितंबर से लेकर 22 अक्तूबर तक पुलिस (J&K Police) की वेबसाइट पर भर्ती के लिए आवेदन किए जा सकेंगे.
बार्डर की दो बटालियनों की भर्ती के लिए आवेदन भी उक्त तारीखों पर ही जमा कराए जा सकेंगे. हर एक जिले के उम्मीदवार अपने अपने जिले के जिला पुलिस (J&K Police) मुख्यालय में आवेदन जमा कराएंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ समय पहले ही दोनों बटालियनों की मंजूरी दी थी. नौ मार्च 2019 को इसके लिए विज्ञापन भी हो चुका है.
Jammu and Kashmir Police: About 8500 posts of different ranks of sub-inspectors, women constables/constables & Special Police Officers to be filled shortly. Recruitment Boards have been constituted. pic.twitter.com/6sHioeMKnG
— ANI (@ANI) September 19, 2019
जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) में आठ हजार से अधिक कांस्टेबलों की भर्ती होगी. अगले तीन साल में पुलिस (J&K Police) महकमे में अलग-अलग पद सृजित किए जाएंगे. हर साल चरणबद्ध तरीके से इनका सृजन होगा. मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर में सिविल पुलिस (J&K Police) की संख्या 61.60 फीसदी है. कांस्टेबलों की कमी पूरी होने के बाद यह संख्या सात फीसदी तक बढ़कर 68.82 फीसदी हो जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले तीन साल में जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) 8531 कांस्टेबलों की कमी पूरी करेगी. इसके लिए 362 पद इंस्पेक्टर, 2488 पद सब इंस्पेक्टर, 2510 पद सहायक सब इंस्पेक्टर और 3171 पद हेड कांस्टेबलों के सृजित किए जाएंगे. 2019 में 122 पद इंस्पेक्टर (78 एग्जीक्यूटिव 24 आर्म्ड 20 अन्य विंग्स), 830 पद सब इंस्पेक्टर (532 एग्जीक्यूटिव 166 आर्म्ड 132 अन्य विंग्स), 838 पद सहायक सब इंस्पेक्टर (536 एग्जीक्यूटिव 168 आर्म्ड 134 अन्य विंग्स) और 1057 पद हेड कांस्टेबलों (676 एग्जीक्यूटिव 211 आर्म्ड 170 अन्य विंग्स) के सृजित होंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो