logo-image

बड़ी खुशखबरी: यहां निकालने जा रही है 42000 शिक्षकों की बंपर भर्ती, ये होंगे Important Dates

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए बंपर भर्तियां करने जा रहा है.

Updated on: 23 Aug 2019, 06:11 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए बंपर भर्तियां करने जा रहा है. इसके जरिए यूपी में कुल 4329 स्कूलों में शिक्षकों के पद भरे जाएंगे. ऐसे में उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. हालांकि उन्हें आवेदन करने के लिए अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें:खुशखबरी! अगले 6 महीने में ये कंपनी देने वाली है 3000 लोगों को नौकरी, जानें कितने देशों में है कंपनी

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने संभावित कैलेंडर जारी कर दिया है. अक्टूबर 2019 में विज्ञापन जारी होगा. चलिए हम आपको बताते हैं अहम तारीखें जिसे आपको याद रखना पड़ेगा.

  • अक्टूबर 2019 को विज्ञापन जारी होगा.
  • 30 नवंबर 2019 को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि होगी.
  • मई 2020 में लिखित परीक्षा
  • जून 2020 में Answer key जारी होगी.
  • Answer key के खिलाफ शिकायतों का निस्तारण अक्टूब 2020 में किया जाएगा.
  • दिसंबर 2020 में आ सकता है परिणाम

और पढ़ें:विक्रम लैंडर ने भेजी चांद की पहली तस्‍वीर, देखें कैसे लगते हैं चंदा मामा

योगी सरकार में यह पहली माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक की भर्ती होगी. इससे पहले 2016 अखिलेश सरकार में टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा हुई थी. जो लोग शिक्षक बनने के इच्छुक हैं उन्हें अभी से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए.