किसे मिलती है सरकारी नौकरी, प्रोमोशन के लिए क्‍या करें उपाय, जानें यहां

आज हम आपको बताएंगे कि कुंडली में आखिर वो कौन से योग हैं जिनकी वजह से सरकारी नौकरी मिलती है. हम आपको यह भी बताएंगे कि नौकरी में प्रोमोशन करवाना हो तो इसके लिए आपको क्या उपाय करना चाहिए.

आज हम आपको बताएंगे कि कुंडली में आखिर वो कौन से योग हैं जिनकी वजह से सरकारी नौकरी मिलती है. हम आपको यह भी बताएंगे कि नौकरी में प्रोमोशन करवाना हो तो इसके लिए आपको क्या उपाय करना चाहिए.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
किसे मिलती है सरकारी नौकरी, प्रोमोशन के लिए क्‍या करें उपाय, जानें यहां

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर( Photo Credit : फाइल)

वैसे हर कोई चाहता है, सरकारी नौकरी पाना. लेकिन सबकी किस्‍मत ऐसी नहीं होती. आपकी कुंडली तय करती है कि आपको सरकारी नौकरी मिलेगी है या नहीं? आज हम आपको बताएंगे कि कुंडली में आखिर वो कौन से योग हैं जिनकी वजह से सरकारी नौकरी मिलती है. हम आपको यह भी बताएंगे कि नौकरी में प्रोमोशन करवाना हो तो इसके लिए आपको क्या उपाय करना चाहिए.

कैसे मिलती है सरकारी नौकरी

Advertisment
  1. किसी भी व्यक्ति के कुंडली के दसवें घर में मौजूद ग्रह ही तय करते हैं कि उसे सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं
  2. कुंडली में दशम स्थान में सूर्य, मंगल या गुरु की दृष्टि पड़ रही होती है तो उसकी सरकारी नौकरी लगने का प्रबल योग बन जाता है.
  3. अगर किसी व्यक्ति का लग्न मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, वृष या तुला है तो भी ऐसे लोगों को भी सरकारी नौकरी मिल सकती है
  4. कुंडली में सूर्य, बृहस्पति या चंद्रमा एक साथ हो तो सरकारी नौकरी के लिए अच्छे योग बन जाते हैं.
  5. जब कुंडली में सूर्य या चंद्रमा में से कोई एक मजबूत हो तो भी सरकारी नौकरी लगने के योग बन जाते हैं.
  6. जब कुंडली में पंच महापुरुष योग में से एक या एक से ज्यादा योग बन रहे हों तो भी सरकारी नौकरी का प्रबल योग माना जाता है.
  7. अगर जन्म कुंडली में लग्न का स्वामी बलवान होकर दशम भाव में बैठे या दशम भाव में सभी शुभ ग्रह हों 
  8. दशम भाव का स्वामी बली होकर अपनी या अपनी मित्र राशि में होकर केंद्र या त्रिकोण में हो
  9. अगर जन्म-कुंडली के लग्न और दशम भाव में सूर्य का प्रभुत्व हो तो जातक राजनेता या राजपत्रित अधिकारी होता है
  10. इसके साथ ही मंगल का प्रभुत्व हो तो जातक के पुलिस या सेना के उच्च पद पर पहुंच जाता है
  11. उच्च पदों पर कार्यरत जातकों की कुंडली में बुध आदित्य योग ज़रूर होता है.

इन्‍हें नहीं मिलती सरकारी नौकरी:जब बृहस्पति की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत हो या कुंडली में ग्रहण योग या फिर गुरु चांडाल योग हो.जब कुंडली में शनि का संबंध धन स्थान से हो तब सरकारी नौकरी इंतज़ार कराती है.

नौकरी में प्रमोशन के उपाय: सूर्योदय से पहले उठकर, स्नान करना करें और उगते हुए सूरज को जल चढ़ाते हुए अच्छी नौकरी या नौकरी में प्रोमोशन की मन्‍नत मांगें

Advertisment