logo-image

मेडिकल स्टाफ के 6114 पदों पर भर्तियां निकालीं, ऐसे करें आवेदन 

आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2021 तक है, योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Updated on: 09 Nov 2021, 07:21 AM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीएचआरबी/WBHRB)2021 ने स्टाफ नर्स, मेडिकल टेक्नॉलॉजी और कई अन्य पदों पर आवेदन के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है.  यह जानकारी डब्ल्यूबीएचआरबी की आधिकारिक वेबसाइट wbhrb.in पर दी गई है। इस भर्ती  के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2021 तक है. योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन और आवेदन भरने की यह प्रक्रिया 3 नवंबर से आरंभ होगी, जो 18 नवंबर तक चलेगी.

उम्मीदवार डब्ल्यूबीएचआरबी की आधिकारिक अधिसूचना में भर्ती के लिए योग्यता, शैक्षणिक योग्यता और अन्य सभी जानकारी को प्राप्त कर सकता है. इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, साक्षात्कार और मेरिट सूची आदि को आधार बनाया जाएगा. यहां पर कुल पदों की संख्या 6114 है. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 29,800 रुपये वेतन मिलेगा.

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड 2021 की अहम तिथियां 

1. पंजीयन प्रक्रिया की शुरूआत- 3 नवंबर 2021
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 नवंबर 2021
3. भर्ती को लेकर परीक्षा तिथि- अभी सामने नहीं आई है।  
 
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीएचआरबी/WBHRB) भर्ती 2021 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 210 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गई है। उम्मीदवार ये जान लें कि आवेदन शुल्क को वापस नहीं करा जाएगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते समय सभी जानकारियों को सावधनीपूर्वक भरें। इसमें सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। 

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड 2021 के लिए योग्यता
1. उम्मीदवार की आयु सीमा 20 वर्ष से 39 वर्ष तक होनी अनिवार्य है। 
2. उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री हो। 
3. अनुभव वाले उम्मीदवारों को चयन में वरीयता मिलेगी। 

कैसे करें आवेदन?

1. उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट wbhrb.in पर जाना होगा। 
2. ऑनलाइन आवेदन के सेक्शन में जाएं।
3. यहां WBHRB Recruitment 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
4. अपना पंजीयन करें।
5. अब अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
6. आवेदन पत्र को भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।
7. आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकाल लें। 
8. दस्तावेजों के सत्यापन के समय आवेदन पत्र की दो कॉपी रखें, इसकी आवश्यकता पड़ेगी।