logo-image

CME Pune में एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोसेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, पाएं मोटी सैलरी

कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग, पुणे (CME Pune) में एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोसेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है

Updated on: 12 Mar 2023, 04:56 PM

नई दिल्ली:

कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग, पुणे (CME Pune) में एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोसेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती अभियान में 71 पदों पर भर्ती होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कॉलेज की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ लें और फिर आगे की प्रक्रिया को फॉलो करें. राहत की बात है कि कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग, पुणे में निकाली गई वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का एग्जाम नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

CME, पुणे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में जिक्र किया गया है कि एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरी के लिए फॉर्म नहीं भरना है, बल्कि कॉलेज की ऑफिशियल मेल आई डी दी गई है. यह मेल 15 मार्च से पहले कॉलेज की मेल आईडी पर पहुंच जानी चाहिए. इसके बाद वह मान्य नहीं होगा. कैंडिडेट्स को आगे की जानकारी भी मेल पर ही दी जाएगी. ऐसे में कैंडिडेट्स समय-समय पर अपना मेल चेक करते रहें. 

यह भी पढ़ें: Assistant Professor Recruitment 2023: गार्गी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी, चेक करें वेबसाइट

इन पदों के लिए निकाली गई वैकेंसी
योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स अपनी सीवी पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल मेल आईडी fcivilcme@gmail.com पर भेज सकते हैं. 15 मार्च के बाद किसी भी दिन इंटरव्यू के लिए आपके पास कॉल या मेल आ सकता है. 

इन पदों पर होगी भर्ती
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए एसोसिएट प्रोफेसर के 1 पद पर वैकेंसी है. इसके अलावा, बाकी पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी.असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की जाएगी.
थर्मल इंजीनियरिंग: 11 पद
इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग: 4 पद
मशीन डिजाइन: 6 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स: 1 पद
फिजिक्स: 2 पद
केमेस्ट्री: 2 पद
कंप्यूटर टेक्नोलॉजी: 5 पद
स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग: 12 पद
सोएल मैकेनिक्स: 2 पद
वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग: 1 पद
ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग: 2 पद
कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट: 8 पद
एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग: 2 पद
कंस्ट्रक्शन/आर्किटेक्चर/बिल्डिंग डिजाइन: 3 पद
मैथमैटिक्स: 6 पद
जियोलॉजी: 1 पद
इंग्लिश: 1 पद

क्या है योग्यता
सीएमई पुणे में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा तय की गई है.  जो उम्मीदवार एसोसिएट प्रोफेसर या असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे सीएमई पुणे की डिटेल्ड नोटिफिकेशन पढ़ लें. CME Pune Recruitment 2023 Official Notification

इन पदों के लिए ये हैं सैलरी स्लैब
एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए 40,000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ये 31,500 रुपये है.