/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/15/roadways-96.jpg)
UPSRTC Recruitment 2018
नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश में जल्द ही रोडवेज में संविदा पर 3060 कंडक्टरों की भर्ती होगी. इसके लिए 17 जिलों का चयन किया गया है. जहां आवेदक अपनी शैक्षित योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है. हर क्षेत्रों में खाली पदों पर आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे.
परिवहन निगम के अनुसार, कुंभ मेले के मद्देनजर खरीदी जा रहीं डेढ़ हजार नई बसों में कंडक्टरों की जरूरत को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी. निगम की वेबसाइट पर भर्ती संबंधी जरूरी जानकारी अपलोड कर दी गई है.
और पढ़ें: इंडियन आर्मी ने हवलदार के पदों पर निकाली भर्ती, यहां पढ़ें योग्यता
वहीं बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने भी 10वीं पास के लिए वैकेंसी निकाली है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने 'नेविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. हालांकि कितने पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इस पद पर आवदेन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान 10वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 22 साल की होनी चाहिए.
इच्छुक उम्मीदवार इंडिनय कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर 15 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2018 है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us