UPSSSC ने जारी किया PET एडमिट कार्ड, यहां जाकर करें Admit Card करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश सेवा अधीनस्थ चयन आयोग (UPSSSC) ने असेंबली गार्ड और फॉरेस्ट गार्ड के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) कॉल लेटर 2019 जारी कर दिया है.

author-image
nitu pandey
New Update
UPSSSC ने जारी किया PET एडमिट कार्ड, यहां जाकर करें Admit Card करें डाउनलोड

UPSSSC ने जारी किया PET एडमिट कार्ड (प्रतिकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश सेवा अधीनस्थ चयन आयोग (UPSSSC) ने असेंबली गार्ड और फॉरेस्ट गार्ड के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) कॉल लेटर 2019 जारी कर दिया है. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि UPSSSC असेंबली गार्ड और फॉरेस्ट गार्ड के लिए 664 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. पीईटी परीक्षा के लिए कुल 2653 उम्मीदवार सफल हुए थे. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 02 दिसंबर, 2018 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Advertisment

इसे भी पढ़ें:अगर विराट कोहली सेमीफाइनल नहीं खेलते तो यह विश्‍व कप हमारा होता! जानें कैसे

सफल 2653 उम्मीदवारों को अब शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए 18 से 24 जुलाई 2019 के बीच उपस्थित होना होगा. इस लिंक पर जाकर आप कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. यहां क्लिक करें

ऐसे करें लेटर डाउनोलड

  • पहले अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
  • फिर होम पेज पर दी गई डाउनलोड कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा
  • फिर पूछे गए सवाल की जानकारी दर्ज करें.
  • कॉल लेटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • लेटर डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल ले.

Forest guard pet admit card upsssc
      
Advertisment