logo-image

UPSSCC PET 2021: यूपी पीईटी 2021 के स्कोर कार्ड की वैधता बढ़ी, इन 3 भर्तियों में करेंगे आवेदन

UPSSSC PET Result : यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 (UPSSSC PET 2021) के अभ्यर्थियों के लिए एक गुड न्यूज (Good News) है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने PET 2021 को लेकर एक बड़ा फैसला किया है.

Updated on: 16 Nov 2022, 10:08 PM

लखनऊ:

UPSSSC PET Result : यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 (UPSSSC PET 2021) के अभ्यर्थियों के लिए एक गुड न्यूज (Good News) है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने PET 2021 को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने PET 2021 के स्कोर कार्ड की वैलिडिटी बढ़ा दी है. अब 2021 के उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड 8 जनवरी या जब तक पीईटी 2022 का रिजल्ट जारी न हो तबतक वैध रहेंगे. इसके अनुसार, इस बीच यूपीएसएसएससी की कोई भर्ती आएगी, उसमें पीईटी 2021 के अभ्यर्थी ही शामिल हो पाएंगे.

यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने हाल ही में जारी तीन भर्तियों के लिए यूपी पीईटी 2021 के उम्मीदवारों को योग्य माना है. यूपीएसएसएससी ने ग्रुप सी के 1416 पदों के लिए भर्ती निकाली है. आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को ही पीईटी 2021 परीक्षा की वैधता खत्म हो गई थी, लेकिन यूपीएसएसएससी ने इसकी वैधता बढ़ाकर 2021 के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले महीने 15 और 16 अक्टूबर को पीईटी 2022 की परीक्षा कराई गई है. हालांकि, यूपीएसएसएससी ने अभी तक पीईटी 2022 का रिजल्ट नहीं घोषित किया है. ऐसे में आयोग ने पीईटी 2021 के स्कोर कार्ड की वैधता बढ़ाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि यूपी पीईटी 2022 का रिजल्ट जारी करने को लेकर आयोग जुटा हुआ है. आयोग जल्द ही रिजल्ट जारी कर देगा.