UPSC Exams के लिए जारी हुआ 2020 का कैलेंडर, यहां देखें पूरी लिस्ट

कैलेंडर के मुताबिक 2020 में 5 जनवरी यानी रविवार को इंजीनियरिंग सेवाओं की प्रलिमिनरी परीक्षा होगी. वहीं UPSC CSE प्रीलिम्स की परीक्षा 31 मई को होगी

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
UPSC Exams के लिए जारी हुआ 2020 का कैलेंडर, यहां देखें पूरी लिस्ट

UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षाओं के लिए 2020 का कैलेंडर जारी हो गया है. 2020 में सरकारी पदों के लिए कुल 25 परीक्षाएं आयोजित होंगी. कैलेंडर के मुताबिक 2020 में 5 जनवरी यानी रविवार को इंजीनियरिंग सेवाओं की प्रलिमिनरी परीक्षा होगी. वहीं UPSC CSE प्रीलिम्स की परीक्षा 31 मई को होगी. कैलेंडर के मुताबिक 2020 के पहले महीने में कुल तीन परीक्षा होगी.

Advertisment

इसमें Engineering Services (Preliminary) की परीक्षा 5 जनवरी, Combined Geo-Scientist (Preliminary) की परीक्षा और यूपीएससी आरटी परीक्षा 19 जनवरी को होंगी. वहीं फरवरी और मार्च में 2-2 परीक्षाएं होगी और अप्रैल और मई में 1-1 परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा जून में 3 और जुलाई में 2, अगस्त में 2, सितंबर में 3, अक्टूबर में 1, नवंबर में 2 और दिसंबर में भी 2 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

कैलेंडर के मुताबिक Combined Medical Services की परीक्षा 19 जुलाई को होगी और Central Armed Police Forces (ACs) की परीक्षा 9 अगस्त 2020 को होगी. इसके अलावा Indian Forest Service (Preliminary) की परीक्षा भी 31 मई को ही होगी.

यहां देखें परीक्षाओं और उनके आवेदन करने की पूरी लिस्ट और उसी हिसाब से करें अपनी तैयारी.

Source : News Nation Bureau

upsc exam schedule for 2020 important dates for upsc exam UPSC Exams 2020 UPSC Exams Upsc Exam 2020 Calender
      
Advertisment