logo-image

इस राज्य में निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा तक

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई थी. लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है.

Updated on: 11 May 2020, 09:30 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई थी. लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. यूपीआरवीयूएनएल ने अभियंता, लेखाधिकारी, टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स समेत कई और पदों पर भर्तियां निकाली है.कुल 353 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. अगर आप इसमें अप्लाई करने की योग्यता रखते हैं तो तारीख बढ़ गई है जल्दी आवेदन करिए. 25 मई तक आप आवदेन कर सकते हैं.  चलिए बताते हैं कौन से पद के लिए कितनी वैकेंसी निकली है और क्या योग्यता होनी चाहिए. वेतन क्या होगा...सब बातें बताते हैं-

पद
टेक्नीशियन ग्रेड II- 263
सहायक अभियंता (ट्रेनी)- 13
सहायक समीक्षा अधिकारी-10
खाता अधिकारी (ट्रेनी)-4
फार्मासिस्ट-17
स्टाफ नर्स-18

इसे भी पढ़ें:सरकारी नौकरी पर कोरोना संकट का असर, जल्द घोषित होगी आवेदन की नई तारीख

अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है. वहीं उम्र सीमा भी तय है. सहायक अभियंता के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.
सहायक समीत्रा अधिकारी के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल औ अधिकतम 40 साल होनी चाहिए.
खाता अधिकारी के लिए उम्र सीमा 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
फार्मिसिस्ट के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए.
टेक्नीशियन ग्रेड II के लिए न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए.
स्टाफ नर्स के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 21 साल होनी चाहिए.


सैलरी की बात करें तो सहायक अभियंता (ट्रेनी) की सैलरी 56,100-1,77,500 रुपये तक होगी.
वहीं, सहायक समीक्षा अधिकारी की सैलरी 36,800- 1,65,00 रुपये तक होगी.
स्टाफ नर्स का प्रारंभिक वेतन 36,800-1,65,00 रुपये के बीच होगा.
खाता अधिकारी (ट्रेनी) का प्रारंभिक वेतन 56,100-1,77,500 रुपये के बीच होगा.
वहीं टेक्नीशियन ग्रेड II का प्रारंभिक वेतन 27,200-86,100 रुपये के बीच होगा.
वहीं , फार्मासिस्ट का प्रारंभिक सैलरी 29,800-94,300 रुपये रुपए तक होगी.

Online apply करने के लिए यहां क्लिक करें.