logo-image

UPPCL Jobs 2021: यूपी बिजली विभाग ने निकाली बंपर वैंकेसी, सैलरी सुन हैरान रह जाएंगे

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अलग-अलग विभागों के डायरेक्टर पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आईटी, कॉर्पोरेट प्लानिंग, कमर्शियल, टेक्निकल, फाइनेंस समेत कई विभागों में डायरेक्टर पद की भर्ती निकली है.

Updated on: 14 Sep 2021, 09:42 AM

नई दिल्ली :

UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अलग-अलग विभागों के डायरेक्टर पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आईटी, कॉर्पोरेट प्लानिंग, कमर्शियल, टेक्निकल, फाइनेंस समेत कई विभागों में डायरेक्टर पद की भर्ती निकली है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं. यूपी बिजली विभाग (UP Bijli Vibhag) में डायरेक्टर पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाना होगा. आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर 2021 है. 

आवेदन करने की योग्यता 
यूपीपीसीएल डायरेक्टर भर्ती के लिए संबंधित इंजीनियरिंग विषय में B.E/B.Tech/BCA/M.E/M.Tech कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

कितनी मिलेगी सैलरी? 
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड लखनऊ
डायरेक्टर (आईटी) - प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए 40 लाख रुपये के साथ भत्तों का लाभ जबकि यूपीपीसीएल आवेदकों के लिए पे मैट्रिक्स लेवल-15 के तहत 182200 रुपये से 224100 रुपये तक.
डायरेक्टर (कॉर्पोरेट योजना) - पे मैट्रिक्स लेवल-15 के तहत 182200 रुपये से 224100 रुपये तक.
डायरेक्टर (वित्त) - पे मैट्रिक्स लेवल-15 के तहत 182200 रुपये से 224100 रुपये तक.
डायरेक्टर (वाणिज्यिक) - पे मैट्रिक्स लेवल-15 के तहत 182200 रुपये से 224100 रुपये तक.

यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड लखनऊ
डायरेक्टर (परियोजना एवं वाणिज्यिक) - पे मैट्रिक्स लेवल-15 के तहत 182200 रुपये से 224100 रुपये तक.
डायरेक्टर (व्यक्तिगत प्रबंधन और प्रशासन) - पे मैट्रिक्स लेवल-15 के तहत 182200 रुपये से 224100 रुपये तक.
डायरेक्टर (वित्त) - पे मैट्रिक्स लेवल-15 के तहत 182200 रुपये से 224100 रुपये तक.

यूपी पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेट लिमिटेड लखनऊ
डायरेक्टर (संचालन) - पे मैट्रिक्स लेवल-15 के तहत 182200 रुपये से 224100 रुपये तक.
डायरेक्टर (कार्य एवं परियोजना) - पे मैट्रिक्स लेवल-15 के तहत 182200 रुपये से 224100 रुपये तक.
डायरेक्टर (वित्त) - 15 के तहत 182200 रुपये से 224100 रुपये तक.
डायरेक्टर (व्यक्तिगत प्रबंधन और प्रशासन) - पे मैट्रिक्स लेवल-15 के तहत 182200 रुपये से 224100 रुपये तक.
डायरेक्टर (वाणिज्यिक) - 15 के तहत 182200 रुपये से 224100 रुपये तक.

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ
डायरेक्टर (पर्सनल एंड मैनेजमेंट) - पे लेवल -15, 171400 रुपये से 223600 रुपये तक 

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा
डायरेक्टर (पर्सनल एंड मैनेजमेंट) - 171400 रुपये से 223600 रुपये तक
डायरेक्टर (फाइनेंस) - 171400 रुपये से 223600 रुपये तक

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम एलटीडी, लखनऊ
डायरेक्टल (टेक्निकल) - 171400 रुपये से 223600 रुपये तक
डायरेक्टर (कमर्शियल) - 171400 रुपये से 223600 रुपये तक 

रेईएससीओ एलटीडी कानपुर
डायरेक्टर (फाइनेंस) - 171400 रुपये से 223600 रुपये तक (पे लेवल-15)
डायरेक्टर (कमर्शियल) - 171400 रुपये से 223600 रुपये तक (पे लेवल-15)

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एलटीडी, वाराणसी
डायरेक्टर (कमर्शियल) - 171400 रुपये से 223600 रुपये तक (पे लेवल-15)
डायरेक्टर (फाइनेंस) - 171400 रुपये से 223600 रुपये तक (पे लेवल-15)