logo-image

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे, ऑनलाइन अप्लाई करें 

यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी, 2022 से शुरू की जाएगी.

Updated on: 13 Jan 2022, 01:20 PM

highlights

  • यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं 
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च, 2022 तक है
  • आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी

नई दिल्ली:

UKSSSC Supervisor Recruitment 2022: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी)ने गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. अधिकारिक नोटिफिकेशन में गन्ना सुपरवाइजर, राज्य डेयरी विकास विभाग में राज्य दुग्ध सुपरवाइजर, चाय विकास बोर्ड में वृक्षारोपण सुपरवाइजर, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में उद्यान सुपरवाइजर और खाद्य प्रसंस्करण सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर भर्तियों के बारे में जानकारी दी गई है. इस नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी ​किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  

आवेदन 12 मार्च तक करें  

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सुपरवाइजर के पदों पर की गई  के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी,2022 से शुरू की जाएगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च, 2022 तक है. उम्मीदवार इस बात का ख्याल रखें कि आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. अंत समय पर वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण आवेदन करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में तय समय सीमा से पहले ही अप्लाई कर दें. 

क्या है चयन प्रक्रिया

यूकेएसएसएससी की ओर सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर  उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में सौ अंकों के मल्टीपिल प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार विभिन्न विभागों में सुपरवाइजर के पदों पर नियुक्त हो सकेंगे. 

इस तरह करें आवेदन?

आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए आसान दिशानिर्देशों का पालन करें. 
 
1. सबसे पहले उम्मीदवारों को यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.uk.gov.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा. 

3. इसके बाद आप एक नए पेज पर जाएंगे. 

4. यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर के अपना रजिस्ट्रेशन कराएं.

5. जानकारी देने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.

6. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. 

7. आगे की जरूरत को देखते हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें.