TSSPDCL Recruitment 2023: जूनियर लाइनमैन के पदों पर मांगे आवेदन, मार्च से करें अप्लाई

TSSPDCL Recruitment 2023: बिजली विभाग (Electricity Department) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. तेलंगाना लिमिटेड साउदर्न डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रिक कंपनी (TSSPDCL) ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Banking Sector

TSSPDCL Recruitment 2023( Photo Credit : social media)

TSSPDCL Recruitment 2023: बिजली विभाग (Electricity Department) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. तेलंगाना लिमिटेड साउदर्न डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रिक कंपनी (TSSPDCL) ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. जूनियर लाइनमैन के पदों पर भर्तियों को उम्मीदवार से आवेदन मांगे गए हैं. योग्य उम्मीदवार TSSPDCL की अधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.cgg.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च, 2023 से आरंभ होगी. यह 28 मार्च 2023 तक खत्म होगी. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे इस लिंक https://www.tssouthernpower.com/ की सहायता से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना को जांच लें. भर्ती अभियान की मदद से 1553 पदों को भरा जाना है.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: UPSSSC PET 2023: यूपी पीईटी 2023 को लेकर Good News, इस महीने से होंगे रजिस्ट्रेशन और एग्जाम!

महत्वपूर्ण तिथियां

8 मार्च, 2023- आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी 
28 मार्च, 2023- आवेदन की अंतिम तिथि 
1 अप्रैल से 4 अप्रैल, 2023-आवेदन में बदलाव की सुविधा
24 अप्रैल, 2023- हॉल टिकट को करें डाउनलोड 
30 अप्रैल, 2023- परीक्षा की तारीख: 

योग्यता मापदंड

जो यहां आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास SSLC/SSC/10वीं कक्षा के साथ ITI पास होना अनिवार्य है. आईटीआई में इलेक्ट्रिकल ट्रेड/ वायरमैन में योग्यता या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में दो वर्ष का इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स होने अनिवार्य है. 

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयुसीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना जरूरी है. 

कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल (वेटरनरी) के पदों पर रिक्तियां निकालीं

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल (वेटरनरी) के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. https://rectt.bsf.gov.in/ की मदद से आवेदन कर सकते हैं. BSF भर्ती 2023 के जरिए कुल 26 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इनमें से 18 हेड कांस्टेबल के साथ 8 कांस्टेबल के पद हैं. 

Source : News Nation Bureau

Sarkari Naukri 2023 Lineman Post TSSPDCL Recruitment 2023 newsnation electricity department Govt Jobs TSSPDCL Bharti TSSPDCL Jobs Job Opportunity newsnationtv
      
Advertisment