/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/19/SAIL-56.jpg)
नौकरी: स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में है जॉब
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SAIL Bokaro Technical Posts Recruitment 2019 के तहत जिन पदों पर भर्ती की जाएगी उनमें Operator-cum-Technician Trainee, Operator-cum-Technician (Boiler) & Attendant-cum-Technician Trainee (AITT) पद शामिल हैं.
नौकरी: स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में है जॉब
नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( Steel authority of India-SAIL) में नौकरी करने का अच्छा मौका है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टेक्निकल पदों के लिए 463 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगा है. योग्य उम्मीदवारों की भर्ती SAIL Bokaro Plant में की जाएगी. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / किसी भी अन्य इंजीनियरिंग ब्रांच या आईटीआई डिप्लोमा होल्डर इन पदों के लिए अप्लाई करने योग्य हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर 2019 है.
इन पदों पर है वैकेंसी
SAIL Bokaro Technical Posts Recruitment 2019 में जिन पदों पर भर्ती की जानी है उनमें Operator-cum-Technician Trainee, Operator-cum-Technician (Boiler) & Attendant-cum-Technician Trainee (AITT) पद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी की राह आसान, इन पदों पर वैकेंसी
सैलरी
इन पदों के लिए सेलेक्ट होने वाले कैंडीडेट्स को S3 स्केल के मुताबिक 16800/-3%-24110 रुपए वेतन मिलेगा. वहीं ITI डिप्लोमा डोल्डर्स को S1 स्केल के मताबिक, 15830/-3%-22150 रुपए वेतन दिया जाएागा.
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले फ्रेशर कैंडीडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए कोई एक्सपीरियंस नहीं मांगा गया है. अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र 30 साल तक होनी चाहिए. लेकिन Operator-cum-Technician (Boiler) पद के लिए सिर्फ 28 साल तक के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं. उम्र में छूट सरकारी नियमों के मुताबिक दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: India Post में 10000 पदों पर वैकेंसी, इन पदों पर होनी है रिक्रूटमेंट
एग्जाम फीस
इंजीनियरिंग डिप्लोमा पदों के लिए फीस 250 रुपए और अन्य पदों के लिए 150 रुपए होगी.
Direct Link to visit Official Website
HIGHLIGHTS
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो