SSC GD Constable Physical Admit Card 2019 released: एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी

जो उम्मीदवार इसकी लिखित परीक्षा में सफल हुए थे वो फिजिकल टेस्ट के लिए जारी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

जो उम्मीदवार इसकी लिखित परीक्षा में सफल हुए थे वो फिजिकल टेस्ट के लिए जारी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
SSC GD Constable Physical Admit Card 2019 released: एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी

SSC GD Constable Admit Card Released

SSC GD Constable Physical Admit Card 2019 Released: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) ने एसएससी कॉन्सटेबल जीडी के फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. कॉन्सटेबल जीडी एडमिट कार्ड सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (Central Reserved Police Force) की ओर से जारी किया गया है.

Advertisment

जो उम्मीदवार इसकी लिखित परीक्षा में सफल हुए थे वो फिजिकल टेस्ट के लिए जारी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीआरपीएफ की ऑफीशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर विजिट करना होगा.

यह भी पढ़ें: AP Police Constable Final Result 2019: आंध्र प्रदेश पुलिस का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PET) -
आवेदक - दौड़ - समय
पुरुष (Male) 5 किलोमीटर 24 मिनट
महिला (Female) 1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट
लद्दाख क्षेत्र के आवेदक -
आवेदक दौड़ समय
पुरुष (Male) 1 मील 6.5
महिला (Female) 800 मीटर 4 मिनट
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) -
सामान्य/SC/OBC ऊंचाई छाती
पुरुष (Male)170 सेंटीमीटर 80/5
महिला (Female) 157 सेंटीमीटर N/A

यह भी पढ़ें: AP Grama Sachivalayam Recruitment 2019: इस प्रदेश में हैं नौकरी के बंपर मौके, पढ़े पूरी डिटेल

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड (how to downlaod SSC GD Constable Physical Admit Card 2019)
Step-1- ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर विजिट करें.
Step-2- अपना Roll number या Registraion ID के साथ आपको अपना डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.
Step-3- इसके बाद आपको Captcha code डालना होगा.
Step-4- Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका Admit Card डाउनलोड हो जाएगा.

Direct Link to download the SSC GD Admit Card

उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए फोटो आईडी (Photo ID) लेकर अपने केंद्र पर पहुंचना होगा. इसका फिजिकल टेस्ट (Physical Test) अगस्त-सितंबर में रखा गया है. गौरतलब है कि SSC GD Constable एग्जाम का आयोजन एसएससी (SSC) ने किया था। लेकिन PET/PST टेस्ट सेंट्रल रिजर्व फोर्स यानी सीआरपीएफ CRPF करेगी.

HIGHLIGHTS

  • SSC ने जारी किया SSC GD Constable Physical का एडमिट कार्ड.
  • कॉन्सटेबल जीडी एडमिट कार्ड सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की ओर से जारी किया गया है.
  • उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए फोटो आईडी (Photo ID) लेकर अपने केंद्र पर पहुंचना होगा.

Source : News Nation Bureau

Central Reserved Police Force SSC physical admit card download
      
Advertisment