SSC Recruitment: CHSL 2019 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट करीब, इस Direct Link से करें Apply

इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल, 2019 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
SSC Recruitment: CHSL 2019 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट करीब, इस Direct Link से करें Apply

SSC CHSL 2019 Recruitment

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) ने कम्बाइंड हायर सेकेन्ड्री लेवल(CHSL) पदों के लिए आवेदन करने के लिए लास्ट डेट करीब है. इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल, 2019 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एग्जाम की फीस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से भरी जा सकती है. ऑनलाइन पेमेंट 7 अप्रैल तक जबकि ऑफलाइन पेमेंट 9 अप्रैल तक जमा की जा सकती है. कैंडीडेट ssc की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: SSC CHSL के लिए कस लीजिए कमर, जानें क्या है सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

General कैंडीडेट के लिए एग्जाम फीस 100 रुपये जबकि SC/ ST, फीमेल, फिजिकली चैलेंज्ड कैंडीडेट के लिए कोई फीस नहीं लग रही. एग्जाम फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ऑफलाइन चालान के माध्र्यम से भरी जा सकती है.

कर्मचारी चयन आयोग के लिए अप्लाई करने की योग्यता (Educational qualifications)
इस एग्जाम के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना चाहिए.
उम्र सीमा (Age Limit)
कैंडीडेट की उम्र 1 अगस्त 2019 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
रिजर्वेशन (Reservation)
रिजर्व कैटेगरी के अंदर आने वालों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: इस एग्जाम के बाद खुलते हैं विदेश में पढ़ाई के रास्ते, जानें पूरी डिटेल

कौन-कौन से हैं पोस्ट (Post Details)
इस एग्जाम से आपको लोवर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, शार्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्य कर सकते है. 
पे स्केल

ऐसे करें अप्लाई (How to Apply)
Step -1 - SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर विजिट करें.

Step -2 - Register Now के लिंक पर क्लिक करें.

Step -3 - अपने डिटेल्स के साथ फार्म भरें.

Step -4 - फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.

Step -5 - ऑनलाइन पेमेंट करें या फिर ऑफलाइन पेमेंट के लिए चालान जेनेरेट करें.

SSC CHSL का फार्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक - APPLY HERE

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें - SSC CHSL OFFICIAL NOTIFICATION

Source : Vikas Kumar

ssc Chsl 2019 SSC Notification Ssc Recuitment 2019 ssc chsl 2019 direct registration link SSC Exam ssc chsl 2019 last date How to Apply Ssc 2019 Chsl Chsl Update
      
Advertisment