Advertisment

Jobs: SBI में Various Speicalist Officer के पदों पर वैकेंसी, यहां से करें Online Apply

इन पदों के लिए आवेदन 22 जुलाई 2019 से शुरू हो चुका है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2019 (12.08.2019) है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Jobs: SBI में Various Speicalist Officer के पदों पर वैकेंसी, यहां से करें Online Apply

SBI Various Speicalist Officer Recruitment 2019

Advertisment

State Bank of India Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India-SBI) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक अभयर्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन 22 जुलाई 2019 से शुरू हो चुका है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2019 (12.08.2019) है.

पदों की डिटेल
डेप्यूटी जनरल मैनेजर (कैपिटल प्लानिंग)- 01 पद
एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट – 11 पद
एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट – 04 पद
क्रेडिट एनालिस्ट – 50 पद
डेप्यूटी जनरल मैनेजर – 01 पद

यह भी पढे़ं: SBI Clerk Prelims Result 2019: जल्द जारी होगा एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

परीक्षा की तिथि

इन पदों पर परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

फीस

जनरल, ओबीसी, आर्थिक रुप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए फीस -750 रुपये है जबकि एससी, एसटी और फीजिकली चैलेंज्ड अभ्यर्थियों के लिए को 125 रुपये देने होंगे.

कैसे करें अप्लाई

यह भी पढे़ं: एक करोड़ 10 लाख नौकरियां समाप्त, इनमें 88 लाख महिलाओं ने खोयी Job

इन पदों पर अभ्यर्थी SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं जिसका स्टेप वाइज तरीका नीचे दिया जा रहा है.
Step-1- SBI की ऑफिशियल वेबसाइटsbi.co.in पर विजिट करें.
Step-2- पेज पर सबसे ऊपर Careers के लिंक पर क्लिक करें.
Step-3- आपको एक नये पेज पर रियाडरेक्ट किया जाएगा. RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS IN SBI ON REGULAR BASIS के लिंक पर क्लिक करें.
Step-4- Apply Online पर क्लिक करें.
Step-5- New Registration के टैब पर क्लिक करें.
Step-6- आपके सामने एक फार्म खुलेगा उसे ठीक डिटेल्स के साथ भर कर पेमेंट कर दें.

Click Here-Direct Link to Apply Online

HIGHLIGHTS

  • SBI में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां.
  • Direct Link से करें अप्लाई.
  • 12 अगस्त है फार्म भरने की अंतिम तारीख.

Source : News Nation Bureau

Sbi Recruitment 2019 SBI JOBS sbi Various Speicalist Officer recruitment 2019 banking jobs SBI Recruitment
Advertisment
Advertisment
Advertisment