Advertisment

SBI Clerk Recruitment 2019: इस सरकारी बैंक में 8653 पोस्ट पर वैकेंसी, लास्ट डेट करीब

SBI Clerk Recruitment 2019 में अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 मई 2019 है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
SBI Clerk Recruitment 2019: इस सरकारी बैंक में 8653 पोस्ट पर वैकेंसी, लास्ट डेट करीब

SBI Clerk Recruitment 2019

Advertisment

SBI Clerk Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India-SBI) ने 8,653 क्लर्क (जूनियर असोसिएट्स) पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मंगाए हैं. इन पोस्ट पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 मई 2019 है. जबकि एप्लीकेशन प्रॉसेस 12 अप्रैल 2019 से शुरु हो चुका है. इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. परीक्षा की फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या ई-चालान से दी जा भरी जा है.

यह भी पढ़ें: RRB Recruitment 2019: रेलवे ने निकाली 1,30,000 भर्तियां, ऐसे करें Apply

इस जॉब के लिए आपको लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना होगा. इन वैकेंसी में 4 परसेंट (4%) डिफरेंटली एबल्ड लोगों या दिव्यांगों के लिए दी जाएगी. लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और फाइनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

वैकेसी डिटेल्स (Vacancy Detail)

कुल पोस्ट (Total vacant posts): 8,653
जूनियर असोसिएट (Junior Associate)
योग्यता (Eduacational Qualification)
कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Google पर अब वर्क-फ्रॉम-होम नौकरियां ढूंढना हुआ आसान

कौन नहीं कर सकता अप्लाई (Who cannot Apply)
जो लोग SBI में पहले से क्लैरिकल या ऑफिसर के रुप में काम कर रहे हैं, वो इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते.
उम्र सीमा (Age Limit)
कैंडिडेट की उम्र 1 अप्रैल 2019 को 20-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
उम्र सीमा में छूट (Age Relaxation)
कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


परीक्षा शुल्क (Exam Fee)
General/OBC/EWS कैंडिडेट्स को परीक्षा शुल्क 750 रुपये जबकि SC/ST/PH कैंडिडेट को 125 रुपये देने होंगे.

Source : News Nation Bureau

sbi clerk 2019 sbi clerk 2 sbi 8653 clerk junior associate vacancy sbi clerk syllabus sbi clerk 2019 recruitment official notification sbi clerk notification 2019 pdf sbi clerk apply online sbi recruitment Sbi Clerk Recruitment 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment