रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के कुल 35,277 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. इन सभी पदों पर आवेदन की प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं. RRB NTPC भर्ती के तहत विभिन्न पद जैसे जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क/ टाइप राइटर, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स पर आवेदन किए जा सकते हैं. RRB NTPC की इन बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2019 है. विभिन्न पदों के आधार पर आवेदन की शैक्षिक योग्यता 12वीं और ग्रेजुएट होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल से अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. हालांकि एससी/एसटी आवेदकों को 5 साल और ओबीसी आवेदकों को उम्र में 3 साल की छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीनने के बाद केदार जाधव का बड़ा बयान, टीम मैनेजमेंट को लेकर कही ये बात
RRB NTPC के तहत रीक्रूट होने वाले आवेदकों को सातवें वेतनमान के आधार पर सैलरी मिलेगी. नौकरी पाने के लिए आवेदकों को 2 स्तरीय सीबीटी परीक्षा देनी होगी. इसके बाद आवेदकों को स्किल टेस्ट भी देना होगा. ध्यान दें कि सीबीटी 1 में पास होने वाले आवेदक ही सीबीटी 2 की परीक्षाएं दे सकेंगे. इसके बाद सीबीटी 2 में पास होने वाले उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट होगा. इन सभी परीक्षाओं के बाद आवेदकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जाएंगे और उन्हें मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा. RRB NTPC के तहत नौकरी पाने के लिए आवेदकों के प्रदर्शन को देखकर बनाई गई मेरिट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कह दी ऐसी बात, गर्व से चौड़ा हो गया कैरेबियंस का सीना
सीबीटी 1 परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. जिसमें जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर, गणित के 30 नंबर और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर होंगे. तो वहीं सीबीटी 2 की परीक्षा 120 नंबर की होगी. जिसमें जनरल अवेयरनेस के 50, गणित के 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 35 अंक होंगे. दोनों ही परीक्षाओं को करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा. बता दें कि इन परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
ऐसे करें आवेदन-
Source : Sunil Chaurasia