इस दिन घोषित होंगे RRB Group-D परीक्षाओं के नतीजे, नौकरी पाने के लिए पार करने होंगे ये रास्ते

पहले चरण में पास होने के बाद उम्मीदवारों को दूसरे चरण में फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट देना पड़ेगा.

पहले चरण में पास होने के बाद उम्मीदवारों को दूसरे चरण में फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट देना पड़ेगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
इस दिन घोषित होंगे RRB Group-D परीक्षाओं के नतीजे, नौकरी पाने के लिए पार करने होंगे ये रास्ते

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय रेल में नौकरी के लिए दिए गए ग्रुप डी के परीक्षाओं के नतीजे 13 फरवरी तक घोषित किए जा सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB- Railway Recruitment Board) आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे सभी अपने जोन की आधारिक रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisment

पहले चरण में पास होने के बाद उम्मीदवारों को दूसरे चरण में फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) देना पड़ेगा. पहले चरण के नतीजे घोषित किए जाने के बाद दूसरे चरण में होने वाल PET की तारीख की घोषणा की जाएगी. रेलवे भर्ती बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने परीक्षाएं दी हैं, उन्हें रेलवे के संबंधित जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर नजरें बनाए रखनी होगी.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार हुए 129 भारतीय छात्र, विदेश मंत्रालय ने जारी की 24/7 हॉटलाइन सेवा

PET क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भी उपस्थित होना अनिवार्य है. रेलवे की इन नौकरियों को पाने के लिए CPT, PET क्लियर करने के बाद होने वाले मेडिकल फिटनेस टेस्ट में पास होना अनिवार्य है.

जिन उम्मीदवारों ने RRB ग्रुप डी की परीक्षाएं दी हैं, उन्हें अपने नतीजे चेक करने के लिए वेबसाइट पर अपने एनरॉलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉव-इन करना होगा.

विभिन्न जोन के नतीजे देखने के लिए दी गई रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-

Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in)
Ajmer (www.rrbajmer.gov.in)
Allahabad (www.rrbald.gov.in)
Bangalore (www.rrbbnc.gov.in)
Bhopal (www.rrbbpl.nic.in)
Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in)
Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in)
Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in)
Chennai (www.rrbchennai.gov.in)
Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in)
Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in)
Jammu (www.rrbjammu.nic.in)
Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in)
Malda (www.rrbmalda.gov.in)
Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in)
Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
Patna (www.rrbpatna.gov.in)
Ranchi (www.rrbranchi.gov.in)
Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in)
Siliguri (www.rrbsiliguri.org)
Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)

Source : News Nation Bureau

sarkari result RRB rrb group d Railway Recruitment 2019 RRB Group D Result RRB Group D Answer key rrb group d result 2018 sarkari result 2019 rrb group d result 2019 rrb recruitment 2019 rrb alp cbt 2 result rrb alp cbt 2 res
      
Advertisment