Advertisment

RRB Recruitment 2019: रेलवे ने निकाली 1,30,000 भर्तियां, ऐसे करें Apply

रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी ने विभिन्न पदों के लिए 1 लाख 30 हजार भर्तियां निकाली है. रेलवे ने ग्रुप ईआर, सी और डी (ER Group C & D) पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
RRB Recruitment 2019: रेलवे ने निकाली 1,30,000 भर्तियां, ऐसे करें Apply

RRB Jobs Recruitment 2019

Advertisment

रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी ने विभिन्न पदों के लिए 1 लाख 30 हजार भर्तियां निकाली है. रेलवे ने ग्रुप ईआर, सी और डी (ER Group C & D) पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारी वेबसाइट http://rrbcdg.gov.in/ से कर सकते है.

पद और रिक्तियों (Post and Vacancies)-

1. नॉन टेक्‍न‍िकल पॉपुलर कैटेगरीज (Non-Technical Popular Categories)

2. पैरामेडिकल स्‍टॉफ (Para-Medical Staff)

3. मिनिस्‍टीयल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी (Ministerial and Isolated Categories)

4. पद लेवल-1 के

आवेदन कैसे करें (How to Apply)-

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.

- करियर सेक्शन पर क्लिक करें.

- 'रेलवे भर्ती बोर्ड 2019'ER Group C & D Posts पर जाए.

- आवेदन पत्र भरें.

- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

- अंतिम सबमिशन के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.

- भविष्य के प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

. (NTPC) - 28th February 2019

. पैरामेडिकल स्‍टॉफ (Para-Medical Staff) - 04th March 2019

. मिनिस्‍टीयल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी (Ministerial and Isolated Categories)  - 08 मार्च 2019

. आरआरसी (RRC)ो के लिए ऑनलाइन पंजीकरण - 12 मार्च 2019

. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - अभी सूचना जारी नहीं किया गया है

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)-

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री प्राप्त होना चाहिए.

उम्र सीमा (Age limit)-

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार के अनुसार किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

railway vacancies Grpup D Grou C ER Grou RRB Jobs Recruitment 2019 RRB JOB News
Advertisment
Advertisment
Advertisment