RRB Group D exam 2018 Admit card: लिंक हुआ सही, उम्मीदवारों को मिली राहत

RRB की वेबसाइट हेवी लोड होने की वजह से बैठ गई थी. वेबसाइट में Group D की जानकारी संबंधी लिंक नहीं खुल रहा था.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
RRB Group D exam 2018 Admit card: लिंक हुआ सही, उम्मीदवारों को मिली राहत

RRB Group D exam 2018 Admit card

RRB Group D exam 2018 Admit card: मंगलवार को RRB की वेबसाइट हेवी लोड होने की वजह से बैठ गई थी. वेबसाइट में Group D की जानकारी संबंधी लिंक नहीं खुल रहा था. लिंक पर क्लिक करने पर लिखा हुआ आ रहा था कि, बहुत से लोगों लिंक से जुड़े हुए हैं कृप्या कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें. लिंक न खुलने की वजह से उम्मीदवारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वह परीक्षा की तिथि, शहर, शिफ्ट, एडमिट कार्ड संबंधी जानकारी नहीं डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे. पर अब रेलवे ने इस लिंक को ठीक कर दिया है, उम्मीदवार अब इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisment

16 अक्टूबर के बाद होने वाली परीक्षा का एमिट कार्ड 30 सितंबर को हो सकता है जारी

रेलवे की वेबसाइट पर ग्रुप डी की 16 अक्टूबर तक होने वाली परीक्षा का शेड्यूल और एडमिट कार्ड ही जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि 16 अक्टूबर के बाद होने जा रही परीक्षाओं की जानकारी वेबसाइट पर 30 सिंतबर को जारी की जाएगी.

यह भी देखें- IBPS Clerk Recruitment 2018: आज से क्लर्क के 7275 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें आवेदन

बताया जा रही है वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने की वजह से वह बैठ गई थी. परीक्षा नजदीक है, जिस कारण हजारों की संख्या में लोग वेबसाइट पर जा रहे हैं. एक साथ हजारों की संख्या में लोगों के एक ही लिंक पर क्लिक करने के कारण यह समस्या आई थी. जिसे अब रेलवे ने ठीक कर लिया है.

Source : News Nation Bureau

Railway Group d Rrb Admit Card 2018 Rrb Group D Exam Date 2018 Rrb Group D Help Desk Rrb Group D Admit Card Issue Rrb Group D Exam Date Railway Recruitment Board RRB Group D 2018 RRB Group D exam Admit card
      
Advertisment