RRB group D exam 2018 : एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

17 अक्टूबर के बाद होने वाली परीक्षा का शेड्यूल RRB आज जारी करेगा.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
RRB group D exam 2018 : एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB Group D Exam 2018

रेलवे ने ग्रुप डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. एडमिट कार्ड रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट  http://indianrailways.gov.in/  से डाउनलोड किये जा सकते हैं. 17 अक्टूबर के बाद होने वाली परीक्षा का शेड्यूल RRB आज जारी करेगा. 09 सितंबर को सिर्फ उन अभ्यर्थियों (CEN 02 2018, Level 1 Posts) की परीक्षा सिटी, डेट, शिफ्ट की सूचना जारी की गई है जिनकी परीक्षाएं 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच तय की गई है.

Advertisment

रेलवे ने एक हेल्प डेस्क लिंक भी जारी किए है. जिन उम्मीदवारों को परीक्षा के संबंध में कोई परेशानी है तो वह इस लिंक पर समाधान पा सकते हैं. रेलवे ने 13 सितंबर को यह लिंक जारी किया है. आप लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 का शेड्यूल आज जारी होगा.

यह भी देखें- इंटरव्‍यू के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, तो मिल सकती है नौकरी

RRB की नोटिफिकेशन के अनुसार बाकी बचे उम्मीदवारों का शेड्यूल आज जारी कर दिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Railway Group d Rrb Admit Card 2018 Rrb Group D Exam Date 2018 Rrb Group D Help Desk Rrb Group D Admit Card Issue Rrb Group D Exam Date Railway Recruitment Board rrb group d Railway Recruitment 2018
      
Advertisment