logo-image

रेलवे में निकली 10वीं पास लोगों के लिए बंपर भर्तियां, 63200 रुपये तक मिलेगी सेलरी

इस नौकरी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकता है.

Updated on: 20 Jan 2019, 04:25 PM

नई दिल्ली:

रेलवे सुरक्षा बल (RPF- Railway Protection Force) ने विभाग में सिपाही पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आईपीएफ ने एक अधिसूचना भी जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Mumbai Marathon: केन्या के कोसमास ने जीता खिताब, महिलाओं में इथियोपिया की अलेमू ने मारी बाजी

RPF ने विभाग में सिपाही पद के लिए कुल 798 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. RPF द्वारा मांगे गए इन आवेदन के लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई हैं, जो इस प्रकार हैं-

  • इस नौकरी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकता है.
  • आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
  • आरक्षित कोटे के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी.
  • ऑनलाइन माध्यम के जरिए पद के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  • आवेदन के लिए उम्मीदवार को 250 रुपये की फीस के तौर पर जमा करना होगा.
  • पद के लिए 19,900 रुपये से 63,200 रुपये के बीच सेलरी निर्धारित की गई है.