Advertisment

High Paying Jobs: यहां है Social Media Manager की पोस्ट पर वैकेंसी, Salary 26 लाख रुपए

इस जॉब के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट नीचे मेंशन किया गया है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
High Paying Jobs: यहां है Social Media Manager की पोस्ट पर वैकेंसी, Salary 26 लाख रुपए

High Paying Jobs

Advertisment

Social Media Manager JOB: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth II) को सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager) की जरूरत है. नौकरी के लिए रॉयल फैमिली (Royal Family of Britain) की ओर से जॉब लिस्टिंग वेबसाइट पर विज्ञापन दिया गया है. जॉब लिस्टिंग वेबसाइट के मुताबिक, ‘डिजिटल कम्युनिकेशंस ऑफिसर’ को महारानी के लिए काम करना होगा. उन्हें महारानी की मौजूदगी को सार्वजनिक और वैश्विक मंच पर बनाए रखने के लिए नए तरीके खोजने होंगे.

नौकरी बकिंघम पैलेस के लिए होगी
नौकरी के लिए विज्ञापन https://theroyalhousehold.tal.net पर दिया गया है. वेबसाइट के मुताबिक, डिजिटल कम्युनिकेशन ऑफिसर की सैलरी 30 हजार पाउंड (करीब 26 लाख 58 हजार रु.) होगी. उन्हें सोमवार से शुक्रवार तक हफ्ते में 37.5 घंटे काम करना होगा. साल में 33 दिन की छुट्टी और दिन में मुफ्त खाना मिलेगा. यह नौकरी बकिंघम पैलेस के लिए होगी.

Lok Sabha Election Results 2019 से जुड़ी सबसे विश्वसनीय और तेज जानकारी के लिए जुड़े रहिए News State के साथ- Click Here

सोशल मीडिया पर आने वाली खबरों का प्रबंधन करना होगा (Job Profile of Social Media Manager)
ऑफिसर को डिजिटल और सोशल मीडिया पर हर दिन आने वाली खबरों का प्रबंधन करना होगा. इसके साथ ही कुछ डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर भी काम करना होगा. उन्हें डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ की छोटी टीम के साथ काम करना होगा. वे सोशल मीडिया और डिजिटल फ्लेटफॉर्म के लिए कंटेट लिखेंगे. उन्हें रॉयल फैमिली से जुड़ी सभी गतिविधियों पर नजर रखनी होगी. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 22 मई है.

योग्यता (Eligibility for Social Media Manager)

  • ग्रेजुशन की डिग्री के साथ ही वेबसाइट प्रबंधन का अनुभव
  • सोशल मीडिया प्रबंधन में विशेषज्ञता
  • डिजिटल और सोशल मीडिया पर कंटेंट लिखने का अनुभव
  • कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम पर काम का अनुभव

HIGHLIGHTS

  • सोमवार से शुक्रवार तक हफ्ते में 37.5 घंटे काम करना होगा. साल में 33 दिन की छुट्टी और दिन में मुफ्त खाना मिलेगा. 
  • डिजिटल कम्युनिकेशन ऑफिसर की सैलरी 30 हजार पाउंड (करीब 26 लाख 58 हजार रु.) होगी.
  • ऑफिसर को डिजिटल और सोशल मीडिया पर हर दिन आने वाली खबरों का प्रबंधन करना होगा. इसके साथ ही कुछ डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर भी काम करना होगा.

Source : News Nation Bureau

Apply now salary of 26 lakhs scoial media manager britain Royal Family Jobs high paying jobs latest jobs social media manager jobs
Advertisment
Advertisment
Advertisment