साल 2020 में 34 हजार से ज्यादा सरकारी पदों के लिए होगी भर्ती: विजय रूपाणी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने युवाओं और छात्रों से उनके नेतृत्व वाली सरकार में विश्वास रखने का आग्रह करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य में इस साल 34,000 से अधिक खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा.

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
साल 2020 में 34 हजार से ज्यादा सरकारी पदों के लिए होगी भर्ती: विजय रूपाणी

विजय रुपाणी गुजरात सीएम( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने युवाओं और छात्रों से उनके नेतृत्व वाली सरकार में विश्वास रखने का आग्रह करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य में इस साल 34,000 से अधिक खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा. रूपाणी ने गुजरात के युवाओं के लिए दिये नये साल के संदेश में बेरोजगारी और पारदर्शिता के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी ‘‘राजनीतिक लाभ’’ के लिए लोगों में भ्रम पैदा कर रही है.

Advertisment

रूपाणी ने एक वीडियो संदेश बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं और छात्रों के बीच कुछ समय से बहुत भ्रम उत्पन्न किया गया है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि युवाओं की कड़ी मेहनत बेकार न जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गत तीन वर्षों में हमने 1.18 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। वर्तमान वर्ष में हम और 34,000 से 35,000 सरकारी पदों को भरने के लिए भर्तियां करेंगे।’’

यह भी पढ़ेंः 2019 में क्या रहीं देश के कानून मंत्रालय की उपलब्धियां, जानिए यहां

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान (1995 से पहले) भर्ती पर ‘‘रोक’’ थी. वह भाजपा सरकार थी जिसने युवाओं के लिए दरवाजे खोले. उन्होंने हाल ही में राज्य में गैर-सचिवालय लिपिकों के लिए परीक्षा के पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने का उल्लेख करते हुए कहा कि परीक्षा जल्द करायी जाएगी. गत सप्ताह गैर-सचिवालय लिपिक परीक्षा पेपर लीक मामले के सिलसिले में यहां एक स्कूल के प्राचार्य और प्रशासक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ेंः NABARD 2019: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन 23 राज्यों में निकली बंपर भर्तियां

राज्य सरकार ने पिछले महीने 17 नवंबर को आयोजित परीक्षा यह कहते हुए रद्द कर दी थी कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है. विजय रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार पूरे राज्य में 5500 रोजगार मेले का आयोजन करके 12 लाख से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराएगी. उन्होंने हालांकि इसके लिए कोई समयसीमा नहीं दी.

Source : Bhasha

New Year 2020 Gujarat CM Vijay Rupani government jobs Vijay Rupani PM Narendra Modi
      
Advertisment