logo-image

ITBP में कांस्टेबल के 293 पदों पर भर्ती, 30 सितंबर तक करें आवेदन 

इसमें हेड कांस्टेबल के 126 और कांस्टेबल के 167 पद हैं. इन पदों के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ शैक्षिक योग्यता के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. 

Updated on: 02 Nov 2022, 12:14 AM

नई दिल्ली:

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ITBP ने कॉस्टेबल और हेड कॉस्टेबल के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत उम्मीदवारों से आज यानी एक नवंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट पर आरंभ हो गई है. आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 293 पदों को भरा जाएगा. इसमें हेड कांस्टेबल के 126 और कांस्टेबल के 167 पद हैं. इन पदों के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ शैक्षिक योग्यता के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: BHU में नया फीस स्ट्रक्चर, छात्रों से बातचीत के लिए विश्वविद्यालय ने समिति का किया गठन

आयु सीमा

आयुसीमा के अंतर्गत हेड कांस्टेबल पदों के लिए 18-25 वर्ष ​है. वहीं कांस्टेबल के लिए 18-23 वर्ष आयुसीमा तय की गई है.

आवेदन शुल्क

इन पदों को लेकर आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है. वहीं महिला उम्मीदवारों एवं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. 

सैलरी

हेड कांस्टेबल – स्तर 4 के तहत वेतनमान- 25500-81100
कॉन्स्टेबल– स्तर 3 के तहत पे मेट्रिक्स 21,700- 69100 तय किया गया.

उम्मीदवार भर्ती के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन देखना होगा या लिंक ITBP Constable Recruitment 2022 पर जा सकते हैं.