RAS (प्री)-2023 एग्जाम: 6 लाख 97 हजार से ज्यादा उम्मीदवार ने किया आवेदन, इतने पदों पर भर्तियां 

RAS (प्री)-2023 एग्जाम: राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्तियों को लेकर विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था.

author-image
Mohit Saxena
New Update
IDBI Bank

RAS (Pre)-2023( Photo Credit : social media)

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS)-2023 की प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर को होनी है. एग्जाम के कार्यक्रम की रूपरेखा को जल्द जारी कर​ दिया जाएगा. गौरतलब है कि परीक्षा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 की थी. अब तक 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन हो सके हैं. आयोग द्वारा इस परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्तियों को लेकर विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था.

Advertisment

जानें कौन-कौने से पद हैं, कुल पदों की संख्या 424

67 पद राजस्थान प्रशासनिक सेवा के हैं. 

60 पद राजस्थान राज्य पुलिस सेवा के हैं.  

130 पद राजस्थान लेखा सेवा के हैं. 

46 पद राजस्थान सहकारी सेवा के हैं.  

3 पद राजस्थान नियोजन सेवा के हैं. 

8 पद राजस्थान कारागार सेवा के हैं.  

11 पद राजस्थान उद्योग सेवा के हैं. 

14 पद राजस्थान राज्य बीमा सेवा के हैं. 

1 पद राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा 

10 पद राजस्थान परिवहन सेवा के हैं  

55 पद राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा के हैं.  

13 पद राजस्थान श्रम कल्याण सेवा के हैं. 

3 पद राजस्थान आबकारी सेवा के हैं. 

3 पद राजस्थान अल्प संख्यक मामलात सेवा के हैं. 

481 पद अधीनस्थ सेवा के हैं.  

1 पद राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा के हैं. 

196 पद राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा के हैं. 

7 पद राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (TSP) के हैं. 

102 पद हैं राजस्थान तहसीलदार सेवा के हैं. 

12 पद हैं राजस्थान तहसीलदार सेवा (TSP) के हैं. 

3 पद हैं राजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवा के हैं. 

11 पद हैं राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा के हैं.

33 पद हैं राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा के हैं. 

4 पद हैं राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (TSP) के हैं. 

48 पद हैं राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के. 

9 पद हैं राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा के. 

2 पद हैं राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (TSP) के. 

10 पद हैं राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा के.

1 पद है राजस्थान सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (TSP) है. 

13 पद हैं राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा के

1 पद है राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (TSP) के 

6 पद हैं राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा के.

22 पद हैं राजस्थान कनिष्ठ विपणन अधिकारी के.  

अन्य समस्या के लिए यहां पर संपर्क करें 

परीक्षा के संबंध में किसी तरह की सूचनाओं का सत्य जानने के लिए वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है. छात्र 0145-2635212 और 2835200 पर संपर्क कर सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

newsnation RAS (प्री)-2023 एग्जाम RAS (Pre)-2023 Jobs newsnationtv
      
Advertisment