Advertisment

रेलवे की इस जॉब में मिल रहे हैं लाखों रुपये तनख्वाह

इस जॉब में आपको एक तय समय के लिए काम करना है और आपको एक मोटी सैलरी मिल जाएगी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
रेलवे की इस जॉब में मिल रहे हैं लाखों रुपये तनख्वाह
Advertisment

क्या आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं. सरकारी नौकरी का ज्यादातर स्टूडेंट्स इसलिए प्रीफरेंस देते हैं क्योंकि एक तो आपको पैसे के अलावा सुविधाएं ठीक-ठाक मिलते हैं और इसमें आपको लोगों से नाम या इज्जत भी मिलता है. इसके साथ ही आपको पेशन स्कीम वगैरह के फायदे मिलते हैं. सरकारी नौकरी की कीमत तब और बढ़ जाती है जब ये नौकरी आपको रेलवे डिपार्टमेंट ऑफर कर रहा हो. तो आइये आज जानते हैं रेलवे की एक ऐसी नौकरी के बारे में जिसमें बस छोटा सा काम करना है और इसके लिए आपको अच्छा खासा पैसा दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: UPSC 2019: IAS Pre Exam के सिलेबस से जुड़ी A-Z जानकारी

क्या है ये नौकरी
इस नौकरी के अंदर आपको एक तय समय पर रेलवे स्टेशन की लाइट जलानी और बुझानी है. इसके अलावा आपसे कोई काम नहीं लिया जाएगा.

कब से कर सकते हैं आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नौकरी के लिए रेलवे डिपार्टमेंट 2025 से आवेदन लेना शुरु करेगा.

कितनी होगी सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुुताबिक, इस जॉब के लिए आपको 1 लाख रुपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी.

कहां होगी पोस्टिंग
स्वीडन के गोथेनबर्ग के कोर्सवैगन रेलवे स्टेशन को अभी बनाने का काम चल रहा है. इसके बनने के बाद ही आपको काम पर रखा जाएगा. इस अनूठी नौकरी को स्वीडन के दो कलाकारों ने निकाला है जिनका नाम - साइमन गोल्डिन और जैकब सेनेबी है. उन्होंने इस एम्प्लॉयमेंट को 'इटर्नल एम्प्लॉयमेंट' नाम दिया है. इस रेलवे स्टेशन का काम 2026 तक पूरा हो जाएगा जिसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोला जाना है.

यह भी पढ़ें: UPSSSC Recruitment 2019: इंटरमीडिएट पास के लिए आई बंपर भर्तियां, यहां करें अप्लाई

क्या है पूरा मामला
दरअसल, स्वीडन की सरकार ने गोथेनबर्ग शहर में दो नए स्टेशनों की डिजाइन के लिए आर्टिस्ट्स की प्रतियोगिता कराई थी, जिसे स्वीडिश आर्टिस्ट साइमन गोल्डिन और जैकब सेनेबी ने जीता लिया. जिसके बाद सरकार से उन्हें करीब 4.50 करोड़ रुपये पुरस्कार धनराशि मिला. इसके बाद दोनों ने मिलकर इंटरनल एम्प्लॉयमेंट स्कीम के तहत ये नौकरी निकाली जिसमें सिर्फ आपको तय समय पर लाइट बंद या चालू करनी होगी. इसी पुरस्कार राशि से ये कलाकार अपने इस खास कर्मचारी को वेतन देंगे.

Source : News Nation Bureau

railway job Railway Recruitment international jobs jobs in railway sweden jobs
Advertisment
Advertisment
Advertisment