logo-image

NTPC Recruitment 2021: एनटीपीसी में निकली ITI पास के लिए भर्ती, देखें डिटेल

एनटीपीसी ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑफलाइन माध्‍यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे

Updated on: 15 Sep 2021, 11:07 AM

highlights

  • एनटीपीसी ने निकाली वैकेंसी
  • 53 पोस्ट के लिए निकाली वैकेंसी
  • ITI डिप्‍लोमा धारक करें आवेदन 

नई दिल्ली :

NTPC Recruitment 2021: एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Limited) ने आर्टिसन ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एनटीपीसी ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑफलाइन माध्‍यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन (offline) आवेदन करना होगा.  ऑफलाइन माध्‍यम से आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2021 निर्धारित है.   उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र को विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन विभाग, मौदा सुपर थर्मल पॉसर प्रोजेक्ट, मौदा- रामटेक रोड, पोस्ट: मौदा, जिला: नागपुर, महाराष्ट्र, पिन- 441104 को भेजना होगा.

NTPC Recruitment 2021 Post

आर्टिसन ट्रेनी (फिटर)-26 पद
आर्टिसन ट्रेनी (इलेक्ट्रीशियन)-6 पद
आर्टिसन ट्रेनी (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक्स)- 21 पद

एनटीपीसी ने कुल 53 पद के लिए वैकेंसी निकाली है. 

लिखित परीक्षा से गुजरना होगा

योग्य उम्मीदवारों को 2 घंटे की वस्तुनिष्ठ प्रकार की बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा में विषय ज्ञान परीक्षण और योग्यता परीक्षण दोनो शामिल हैं. 

इसके बाद सभी शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. लिखित परीक्षा और स्क्लि टेस्‍ट में प्रदर्शन के आधार पर सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी. उम्‍मीदवारों का चयन फाइनल मेरिट के आधार पर होगा.

उम्मीदवार की पात्रता 

उम्मीदवार को संबंधित विषय में ITI डिप्‍लोमा धारक होना चाहिए.
अधिकतम आयुसीमा 42 वर्ष रखी गई है, जिसमें नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है. 

नहीं देनी होगी कोई फीस

उम्‍मीदवारों को कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी होगी. नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्‍मीदवार 11 सितंबर से 17 सितंबर का रोजगार समाचार पत्र देखें.