logo-image

Noida Metro में 199 पदों पर निकली भर्तियां, Direct ‌link से करें Apply

रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त, 2019 तक किया जा सकता है. सभी चयनित उम्मीदवारों की संविदा (Contract Basis) पर नियुक्ति 3 साल के लिए होगी.

Updated on: 23 Jul 2019, 01:37 PM

highlights

  • नोएडा मेट्रो में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.
  • इन पदों पर 21 अगस्त, 2019 तक आवेदन किया जा सकता है.
  • अलग-अलग पदों पर आवेदन करने की योग्यता अलग-अलग है.

नई दिल्ली:

NMRC Recruitment 2019: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation-NMRC) ने नोएडा मेट्रो में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए NMRC की ओर से ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने वैकेंसी पोस्ट की हैं. रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त, 2019 तक किया जा सकता है. सभी चयनित उम्मीदवारों की संविदा (Contract Basis) पर नियुक्ति 3 साल के लिए होगी.

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए BECIL की आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा www.nmrcnoida.com पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. नोएडा/ ग्रेटर नोएडा में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के ऑफिसों में तैनाती के लिए कर्मचारियों के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Jobs: SBI में Various Speicalist Officer के पदों पर वैकेंसी, यहां से करें Online Apply

योग्यता- अलग-अलग पोस्ट के लिए योग्यता भी अलग-अलग है. अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि रजिस्ट्रेशन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरुर चेक करें.
NMRC Recruitment 2019: पोस्ट डीटेल्स
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 12 विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है, जिसके लिए वेतन 25,000 और 35,000 प्रति माह के बीच हैं। पदों और रिक्तियों का नाम इस प्रकार है:
स्टेशन कंट्रोलर/ ट्रेन ऑपरेटर - 9 पोस्ट
कस्टमर रिलेशन्स असिस्टेंट - 16 पोस्ट
जूनियर इंजिनियर/ इलेक्ट्रिकल- 12 पोस्ट
जूनियर इंजिनियर/ मकैनिकल - 4 पोस्ट

यह भी पढ़ें: IGNOU M.phill, Ph.D का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

जूनियर इंजिनियर/ इलेक्ट्रॉनिक्स - 15 पोस्ट
जूनियर इंजिनियर/ सिविल- 4 पोस्ट
मेनटेनर/ फिटर- 9 पोस्ट
मेनटेनर/ इलेक्ट्रिशन- 29 पोस्ट
मेनटेनर/ इलेक्ट्रॉनिक & मकैनिक - 90 पोस्ट
मेनटेनर/ रेफ & एसी मकैनिक - 7 पोस्ट
अकाउंट्स असिस्टेंट - 3 पोस्ट
ऑफिस असिस्टेंट - 1 पोस्ट

यह भी पढ़ें: Rajasthan Staff Selection Board ने महिला सुपरवाइजर का रिजल्ट किया जारी, Direct Link से करें चेक

ऐसे करें अप्लाई (How to apply for Noida Metro Recruitment)
Step-1- दिल्ली मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट www.nmrcnoida.com पर लॉग इन करें.
Step-2- Career टैब पर क्लिक करें.
Step-3- Notifications के अंदर REQUIREMENT OF JE, SC/TO , CRA, OFFICE ASSISTANT, ACCOUNTS ASSISTANT, MAINTAINER IN DIFFERENT TRADES ON CONTRACT BASIS THROUGH BECIL FOR NMRC के लिंक पर क्लिक करें.
Step-4- आपको BECIL की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.
Step-5- यहां आप रजिस्ट्रेशन फार्म भरें और अंत में पेमेंट कर दें.

Direct Link To Apply NMRC Recruitment 2019