New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/01/95-jobsinindia5-10.jpg)
दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्तियां( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्तियां( Photo Credit : फाइल फोटो)
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने 73 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां ऑफिस अटेंडेंट के पदों को लेकर हैं जिनके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. ये भर्तियां अलग-अलग राज्यों के लिए निकाली गई हैं, ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है.
इन राज्यों के लिए निकाली गईं भर्तियां
छत्तीसगढ़, पदः 03 (अनारक्षित)
गोवा, पदः 01 (अनारक्षित)
आंध्र प्रदेश, पद : 01 (ओबीसी)
अरुणाचल प्रदेश, पद : 01 (अनारक्षित)
हरियाणा, पद : 05 (अनारक्षितः 04)
जम्मू-कश्मीर, पद : 01 (अनारक्षित)
केरल, पद : 03 (अनारक्षितः 02)
महाराष्ट्र, पद : 23 (अनारक्षित : 07)
मिजोरम, पदः 01 (अनारक्षित)
नई दिल्ली, पद : 03 (अनारक्षित)
पंजाब, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
तेलंगाना, पदः 02 (अनारक्षितः 01)
उत्तराखंड, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
गुजरात, पद : 03 (अनारक्षित)
हिमाचल प्रदेश, पद : 01 (अनारक्षित)
कर्नाटक, पद : 05 (अनारक्षित)
मध्य प्रदेश, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
मेघालय, पद : 01 (अनारक्षित)
नगालैंड, पदः 02 (अनारक्षित)
ओडिशा, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
राजस्थान, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
उत्तर प्रदेश, पद : 08 (अनारक्षित : 06)
त्रिपुरा, पदः 01 (अनारक्षित)
यह भी पढ़ें: नए साल में निजी क्षेत्र में पैदा होंगी सात लाख नौकरियां: सर्वेक्षण
कौन-कौन से उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
इस पद पर आवेदन करने के लिए उस राज्य का नागरिक होना जरूरी होगा जहां से वो आवेदन करना चाहते हैं. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. केवल 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदनव कर सकते हैं. अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को 5 साल, ओबीसी आवेदकों को 3 साल, दिव्यांगों और विधवाओं को 10 साल की छूट प्राप्त होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2020 है.
क्या होगी सैलरी?
इस पद चुने गए लोगों को 10,940 से 23700 रुपए तक की सैलरी मिलेगी. इसके अलावा कुछ अन्य भत्ते मिलेंगे. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ये ध्यान में रखना होगा की वो केवल एक राज्य के लिए ही आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रोजाना 9 घंटे सोने के लिए 1 लाख रुपये दे रही है ये कंपनी, यहां करें अप्लाई
कैसे करें अप्लाई?
इस पद पर आवेदन देने के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org
पर जाना होगा. यहां होमपेज पर आपको करियर नोटिस सेक्शन नजर आएगा जिसपर क्लिक करने पर आपको क्लिक हियर टू कंटीन्यू का का लिंक दिखाई देगा. इस के बाद सारी योग्यताएं जांचने के बाद आप आगे इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau