logo-image

MRPL Recruitment 2019: ग्रेजुएट पास के लिए निकली नौकरी, यहां पढ़ें डिटेल

इन पदों पर केवल ऑनलाइन माध्यम से mrpl.co.in पर जाकर रजिस्टर किया जा सकता है.

Updated on: 21 Oct 2019, 01:44 PM

highlights

  •  मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) में जॉब के अवसर हैं.
  • एमआरपीएल ने कुल 223 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
  • इन पदों पर ग्रेजुएशन पास स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं.

नई दिल्ली:

MRPL Recruitment 2019: मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) में जॉब के अवसर हैं. एमआरपीएल ने कुल 223 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर ग्रेजुएशन पास स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर केवल ऑनलाइन माध्यम से mrpl.co.in पर जाकर रजिस्टर किया जा सकता है. 9 नवंबर 2019 शाम 6 बजे तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती परीक्षा, स्‍क‍िल टेस्‍ट, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) और डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के आधार पर पदों पर  भर्त‍ियां होंगी. हालांकि टेस्‍ट के लिए तारीखों की घोषणा अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें: DMRC ने तैयार किया पूरा प्लान, अब दिल्ली वालों को सैर कराएगी बिना ड्राइवर वाली मेट्रो

इन पदों पर होनी है भर्ती
1- सिक्योरिटी इंस्पेक्टर
2- जूनियर ऑफिसर
3- ट्रेनी असिस्टेंट
उम्र सीमा
1- सिक्योरिटी इंस्पेक्टर- 45 वर्ष अधिकतम
2- जूनियर ऑफिसर- अधिकतम 38 वर्ष
3- ट्रेनी असिस्टेंट- अधिकतम 38 वर्ष

यह भी पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड मामला: ED को मिली रतुल पुरी से तिहाड़ में पूछताछ की इजाजत

MRPL recruitment 2019: ऐसे चेक करें
स्‍टेप 1: MRPL की ऑफिशियल वेबसाइट mrpl.co.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर मेनू में दिए गए ‘careers’ में जाएं और ‘human resource’ पर क्‍ल‍िक करें.
स्‍टेप 3: वहां ‘recruitment in non-management cadre’ के टैब पर क्‍ल‍िक करें.
स्‍टेप 4: एक नया पेज खुलेगा. वहां ‘apply online’ पर क्‍ल‍िक करें.
स्‍टेप 5: जरूरी डिटेल्स पढ़ें. कंटिन्यू के बटन प्रेस करें.
स्‍टेप 6: फॉर्म भरें और दस्‍तावेज अपलोड करें. इसके बाद submit बटन प्रेस करें.

यह भी पढ़ें: जय श्री राम बोलने पर टीएमसी कार्यकर्ता को उसके साथियों ने ही पीटा

MRPL recruitment 2019: फीस
उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 100 रुपये जमा करने होंगे. बता दें क‍ि यह राश‍ि र‍िफंड नहीं होगी.

MRPL recruitment 2019: वेतन
JM3 ग्रेड में चयनित उम्‍मीदवारों को एक साल के ल‍िये प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा. उन्‍हें 13,800 से 38,500 रुपये तक का वेतन प्राप्‍त होगा.