logo-image

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 692 पदों के लिए मांगे आवेदन, इस तरह करें अप्लाई

उम्मीदवारों के पास 14 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा है. इन  पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 जनवरी, 2022 को शुरू हो गई थी.

Updated on: 24 Jan 2022, 08:11 AM

highlights

  • उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़कर फिर ऑनलाइन आवेदन करें
  • एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकता है
  • उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच तय की गई है

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी- mppsc) में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (एएमओ) के कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकता है. एमपीपीएससी ने एएमओ के कुल 692 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. इन  पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 जनवरी, 2022 को शुरू हो गई थी. उम्मीदवारों के पास 14 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा है. इन पदों पर भर्ती के लिए अप्रैल, 2022 में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.  उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़कर फिर ऑनलाइन आवेदन करें.

पदों का विवरण

पुरुषों वर्ग के लिए

अनारक्षित श्रेणी - 188 पद
अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी - 110 पद
अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी - 138 पद
ओबीसी श्रेणी - 187 पद
ईडब्ल्यूएस श्रेणी - 69 पद

महिलाओं वर्ग के लिए

अनारक्षित श्रेणी - 62 पद
अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी - 36 पद
अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी - 46 पद
ओबीसी श्रेणी - 62 पद
ईडब्ल्यूएस श्रेणी - 23 पद

कुल - 692 पद निकले हैं
 
आयु सीमा

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच तय की गई है. वहीं अधिकतम सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.   

आवेदन शुल्क

सामान्य व ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. वहीं एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है. 

इतना वेतन तय किया 

इन पदों पर भर्ती को लेकर चयनित उम्मीदवारों को छठे वेतन आयोग के तहत 15,600 से 39,100 रुपये प्रति माह वेतन के साथ ग्रेड पे के तहत 5400 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.

इस तरह करें आवेदन

-उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाना होगा. 

- इसके बाद उम्मीदवार को आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती से जुड़ी अधिसूचना पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.

- उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण करें.

- अधिसूचना को पढ़ने के बाद आवेदन पत्र भरें.

- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

- आवेदन शुल्क भरने के बाद फॉर्म को जमा कर दें.

- आवेदन पत्र को जमा कराने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

- इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.